वक्फ बिल में समर्थन से नाराज आजसू नेता आदिल अज़ीम ने सभी पदों से दिया इस्तीफा


रांची:वक्फ संशोधन बिल लोकसभा में पास हो जाने और आजसू पार्टी के समर्थन से नाराज चानहो जिला परिषद सदस्य सह झारखंड रांची के आजसू नेता आदिल अज़ीम ने अपने सभी पदों से इस्तीफा दे दिया। आज 4 अप्रैल 2025 को उन्होंने एक लेटर जारी किया जिसमें लिखा मैं आदिल अजीम आजसू पार्टी के प्राथमिक सदस्यता एवं पार्टी के केन्द्रीय सदस्य अथवा तमाम पदों से इस्तीफा देता हूँ। चूकि 2024 के विधान सभा चुनाव के दौरान चुनावी सभा के मंच से एक विशेष समुदाय को टार्गेट करने से लेकर वक्फ बिल संशोधन अधिनियम 2024 के तालुक से आजसु पार्टी का जो स्टैंड रहा उससे मैं काफी मर्माहत हूँ । वक्फ बिल हम भारतीय मुसलमानों के विरुद्ध है। मैं किसी भी सुरत-ए-हाल में इसे समर्थन देनेवाले पार्टी के साथ नहीं रह सकता। यह बिल संविधान के कई मौलिक अधिकारों का हनन करता है। मेरा ज़मीर अब गवारा नहीं कर रहा है, इसलिए मै आजसु पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा देता हूँ।
