Aimim अध्यक्ष ने अपने पद से इस्तीफा दिया


मैं मो० शाकिर प्रदेश अध्यक्ष AIMIM झारखण्ड आज दिनांक-12.12.2024 को प्रदेश अध्यक्ष, AIMIM झारखण्ड के पद और AIMIM पार्टी के सदस्यता से विगत विधानसभा में पार्टी का असफलता का नैतिक जिम्मेवारी लेते हुए इस्तीफा देता हूं। साथ ही साथ झारखण्ड AIMIM के तमाम कार्यकर्ताओं को यह भी बताना चाहता हूं कि मेरे प्रदेश अध्यक्ष के पुरे कार्यकाल में प्रदेश प्रभारी अथवा किसी भी वरीय पदाधिकारी का एक बार भी झारखण्ड नहीं आना और चुनाव से पहले केन्द्रीय पर्यवेक्षण द्वारा झारखण्ड में मात्र सात सीटों पर चुनाव लड़ने और उम्मीदवार तय करने के कारण भी विगत चुनाव में AIMIM पार्टी का प्रदर्शन पर नकारात्मक प्रभाव और राज्यभर के कार्यकर्ताओं में नाराजगी का मुख्य कारण रहा।

AIMIM अध्यक्ष शाकिर से फोन पर बात करने पर बताया कि यह लेटर हेड मेरा नहीं है। यह फर्जी लेटर है। मेरा कोई विरोधी इस तरह का काम किया है। महताब आलम ने जैसे ही इस लेटर के बारे में बोला कि भैया आपने लिखा है तो हमने क्लियर किया कि हमने नहीं लिखा। शाकिर ने अपने ट्विटर हैंडल पर भी इस फर्जी के बारे में लिखा है।
