HomeAll India NewsAIMIM प्रतिनिधिमंडल ने रामगढ़ में मॉब लिंचिंग के शिकार हुए आफ़ताब अंसारी के परिजनों से की मुलाक़ात
AIMIM प्रतिनिधिमंडल ने रामगढ़ में मॉब लिंचिंग के शिकार हुए आफ़ताब अंसारी के परिजनों से की मुलाक़ात


आज AIMIM झारखंड प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद शाकिर साहब के नेतृत्व में पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने रामगढ़ जाकर मॉब लिंचिंग का शिकार हुए आफ़ताब अंसारी के परिजनों से मुलाक़ात की।
हमने शोक संतप्त परिवार को भरोसा दिलाया कि
इंसाफ दिलाने के लिए हर मुमकिन कोशिश की जाएगी।
AIMIM हर स्तर पर परिवार को हर संभव मदद करेगी।

मैं स्वयं इस प्रतिनिधिमंडल में मौजूद था।
साथ में मोहम्मद शोएब, मोहम्मद एजाज़, मोहम्मद अय्यूब, जावेद अहमद, हाजी शादिक, हाफिज काशिफ और अंकित टोप्पो भी शामिल थे।
AIMIM इस अमानवीय घटना की कड़ी निंदा करती है और मांग करती है कि दोषियों पर तत्काल सख़्त कार्रवाई की जाए।
मॉब लिंचिंग एक जघन्य अपराध है, इसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।
जुल्म के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाना हमारा फर्ज़ है


You Might Also Like
حضرت مولانا نعمت اللہ صاحب قاسمی نائب صدر جمیعت علماء جھارکھنڈ کی صدارت میں جمعیت علماء دمکا کی ایک اہم میٹنگ منعقد ہوئی
آج مؤرخہ 26 اکتوبر 2025 ء بروز اتوار بوقت 10 بجے دن جناب حضرت مولانا نعمت اللہ صاحب قاسمی نائب...
जमीअतुल हवारीन झारखंड द्वारा आयोजित जागरूकता सेमीनार सफलता पूर्वक सम्पन्न
जमीअतुल हवारीन झारखंड के तत्वावधान में कर्बला चौक स्थित काम्यूनिटी हाल में एकदिवसीय सेमीनार आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता जमीअतुल...
वक़्फ़ प्रॉपर्टी को उम्मीद पोर्टल मे रजिस्टर्ड को लेकर ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड झारखंड का प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि…..
रांची : वक़्फ़ अमेंडमेंट 2025 के धारा 61 क्लाऊज़ (1A) के अनुसार केंद्र और राज्य सरकार द्वारा सभी मुस्लिम वक़्फ़...







