All India NewsBlog

सरकार के लाभकारी योजना को घर घर तक पहुंचना है: आदिल

Share the post

नव भारत जागृति परियोजना का शुभारंभ

रांची: कृषि एवं उद्योग विभाग रांची के सभापति सह जिला परिषद सदस्य आदिल अज़ीम ने आज दिनांक 19 जनवरी 2026 दिन सोमवार को चानहो प्रखंड ताला पंचायत के कर्मबों गांव में नव भारत जागृति परियोजना का शुभारंभ करते हुए कहा कि सरकार के लाभकारी योजना को घर घर तक पहुंचना है। मेरी कोशिश है कि मेरे क्षेत्र के सभी लोग खेती में नंबर एक पर रहे। जिला परिषद सदस्य आदिल अज़ीम ने कहा आप लोग साथ दे तो हम हर तरह के प्रशिक्षण का कार्य करेंगे। ताकि आप खेती में और अच्छा कर सके। आदिल अजीम ने कहा कि (NBJK) एक सामाजिक संस्था है, जो समाज के अंतिम पायदान में खड़े विकट परिस्थिति में जीवन बसर करने वाले गरीब, वंचित और ग्रामीण समुदायों एवं किसानों को नई तकनीकों से जोड़ते हुए उनके आर्थिक आय वृद्धि को बढ़ावा देते हुए उनके विकास के लिए कार्य करती है।

संस्था का मुख्य उद्देश्य लोगों को शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, आजीविका और महिला सशक्तिकरण के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाना है। नव भारत जागृति केंद्र का मानना है कि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति का जब तक विकास नहीं हो जाता सही मायने में वह समाज, गाँव, पंचायत, प्रखंड, जिला एवं राज्य की विकास को मापा नहीं जा सकता, समाज का हर वर्ग सशक्त होगा, तभी एक मजबूत और विकसित भारत का निर्माण संभव है। इस मौके पर एनबीजेके सचिव सतीश गिरजा,परियोजना प्रबंधक प्रियांशु कुमार एंड अक्षय कुमार, समाजसेवी उपेन्द्रलाल शाहदेव, धीरज कुमार, चंदन सिंह, समेत कई लोग मौजूद थे।

Leave a Response