All India NewsBlog

एदार ए शरीया का प्रतिनिधि दल आज से झारखंड के दौरे पर, मुसलमान एजुकेशनल और एकजुटता का प्रतिक बनें: मौलाना मुहम्मद कुतुबुद्दीन रिज़वी

Share the post

रांची:- इदारा-ए- शरिया देश के मुसलमानों की एक मज़बूत और स्थिर प्रतिनिधि संस्था है जिसकी सेवाएं आधी सदी से भी ज़्यादा समय से चल रही हैं। इस्लामी दुनिया की महान हस्ती रईस-उल-क़लम हज़रत अल्लामा अरशद-उल-कादरी (अल्लाह उन पर रहम करे) ने 1968 में जिन सिद्धांतों और रास्तों पर काम किया था, उनमें देश की स्थिरता, धार्मिक सहनशीलता, एजुकेशनल तरक्की, नैतिक मूल्य और देश और समाज की भलाई शामिल हैं। आज यह संस्था इन रास्तों पर कीमती सेवाएं दे रही है। आज इदारा -ए-शरिया के पूरे देश में 18 राज्यों में ब्रांच हैं।
मुसलमानों के ज़रूरी मुद्दों को सुलझाने और बड़े मकसद के लिए एदार ए शरीया झारखणड के नाजिमे आला मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी के नेतृत्व में इदारा शरिया का 9 देवसिय सामाजिक व जागरुकता दौरा आज से शुरू हो रहा है,
एदारा ऑफिस की तरफ से जारी शेड्यूल के मुताबिक, सोमवार, 12 जनवरी 2026 को दारुल उलूम अहले सुन्नत हनफिया गरीब नवाज, सेंवडिया, जिला बोकारो, मंगलवार, 13 जनवरी 2026 को मदरसा आलिया कादरी शमशेरनगर,वासेपुर जिला धनबाद,14 जनवरी को जमवा,गिरिडिह,15 जनवरी को दारुल उलूम गौसिया रिजविया,अंबा टांड जिला कोडरामा,18 जनवरी को रामगढ़, 19 जनवरी को हजारीबाग और 20 जनवरी को मदरसा मदीनतुल उलूम दारुल कजा एदारे शरिया जलवाबाद कोडरामा में ये वफ्द पहुंचेगा, अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग मुफ्ती,धार्मिक विद्वान और डीन मौजूद रहेंगे, जिनके नाम हैं पीरे तरीकत हजरत अल्लामा सैयद शाह अलकामा शिबली कादरी सज्जादा नशीं खानकाह मज़हरिया मुनामिया सह अध्यक्ष एदार ए शरिया झारखंड उलेमा व मशाइख बोर्ड ,मौलाना मुफ्ती मुहम्मद अनवर निज़ामी मिस्बाही डिप्टी काज़ी झारखंड, सैयद नूरुल ऐन बरकाती,प्रेसिडेंट ऑफ़ एदार ए शरिया झारखंड,मौलाना मुफ्ती एजाज हुसैन मिस्बाही, डिप्टी काज़ी झारखंड, मौलाना सैयद शाह कमरान हसीब कादरी चिश्ती, स्टेट वाइस प्रेसिडेंट ऑफ़ एदार ए शरिया झारखंड उलेमा व मशाइख बोर्ड सह जिला अध्यक्ष एदार ए शरिया हज़ारीबाग, अल्लामा आसिफ इकबाल रिज़वी, प्रिंसिपल ऑफ़ जामिया रिज़विया गिरिडिह,अल्लामा अलाउद्दीन कादरी, शायरे इस्लाम अल्हाज दिलक्श रांचवी,शायरे इस्लाम अल्हाज ज़फ़र अकील,मौलाना डॉ. ताजुद्दीन रिज़वी, मुफ़्ती अब्दुल जलील सादी,मौलाना मसूद फरीदी, कारी इकबाल दानिश व अन्य विद्वान दौरे में शामिल हैं!
इस दौरे के एजेंडों में हैं। एसआईआर SIR जागरूकता अभियान,ऐकाफ जाएदाद की सुरक्षा, दारुल कजा और इफ्ता की स्थापना, मकतबों की स्थापना, एदार ए शरीया तहरीके बेदारी सह समाज सुधार अधिवेशन के लिए नई तिथियों का निर्धारण, काजीयों व डिप्टी काजीयों की नियुक्ति के लिए सुझाव प्रस्ताव, महत्वपूर्ण विषयों में दारुल कजा और इफ्ता की सेवाओं का विश्लेषण, मुस्लिम अल्पसंख्यकों के अधिकारों की बहाली शामिल हैं। यात्रा से एक दिन पहले एदार ए शरीया झारखणड के प्रदेश कार्यालय इसलामी मरकज हिंद पीडी रांची में विद्वानों और प्रबोध लोगों की मौजूदगी में पत्रकारों से बात करते हुए नाजिम-ए-आला मौलाना मुहम्मद कुतुबुद्दीन रिजवी ने कहा कि हम सभी को अपने-अपने कर्तव्यों और जिम्मेदारियों के बारे में सहंशीलता व निष्ठावानी बनना होगा। उन्होंने उलेमा की सेवाओं की सराहना करते हुए कहा कि अल्लाह और उसके रसूल के आदेशों को ज्यादा से ज्यादा आम जनों तक पहुंचाना हमारे जीवन के लक्ष्यों का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बना रहना चाहिए। नाजिम-ए-आला ने आम लोगों से कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में सबसे ज्यादा काम करने और सतर्क रहने की जरूरत है!

Leave a Response