All India NewsJharkhand NewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand News

निःशुल्क नेत्र जांच शिविर में लगभग 130 मरीजों ने जांच कराया

Share the post

यूथ हवारी कमिटी, लाईन मोहल्ला, डोरण्डा, रांची के द्वारा दिनांक 23 फरवरी 2025, दिन रविवार को सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक धोबी मोहल्ला, डोरण्डा उर्दू लाइब्रेरी के नज़दीक, राजू किराना दुकान के सामने में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर लगाया गया जिसमें “श्रेष्ठ नेत्र चिकित्सालय अस्पताल,अशोक नगर”, के प्रसिद्ध डॉक्टरों के द्वारा आंखों का जांच किया गया


निःशुल्क नेत्र जांच शिविर को सफल बनाने में वार्ड 45 के समाजसेवी मोहम्मद इमरान रजा,मोहम्मद इमाम,यूथ हवारी कमिटी के अध्यक्ष मोहम्मद शकीब रजा, उपाध्यक्ष शाहिद हवारी,सचिव मोहम्मद बिलाल,संयुक्त सचिव रिजवान मनीर, कोषाध्यक्ष मुजफ्फर आलम,मोहम्मद इम्तियाज,मोहम्मद आमिर,मोहम्मद वैज,मोहम्मद हुसैन,मोहम्मद इरशाद,सऊद आलम,मोहम्मद सद्दाम,नौशाद आलम,ताजुद्दीन,शोएब आलम,मोहम्मद माजिद और समस्त सदस्यों ने अहम भूमिका निभाया।।।

Leave a Response