आबिद अली अंसारी बने जागो झारखंड सामाजिक संगठन के संयोजक


आज दिनांक 23 अगस्त 2025 को रांची धुर्वा स्थित पुराना विधानसभा के गेस्ट हाउस परिसर में सामाजिक कार्यकर्ताओं की बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता श्रीमती शारदा देवी ने किया। बैठक में गौतम सागर राणा पूर्व विधायक मुख्य रूप से उपस्थित थे। बैठक में जन मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। विचार विमर्श के पश्चात उपस्थित सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सर्वसम्मति से जागो झारखंड के नाम से सामाजिक संगठन का गठन किया गया। इस संगठन का संयोजक आबिद अली को बनाया गया। जागो झारखंड की विस्तारित बैठक दिनांक 14 सितंबर 2025 को विधायक आवास सभागार रांची में होगी । बैठक में उपस्थित सामाजिक कार्यकर्ता संजर नवाज, शाहिद सिद्दीकी, प्रणय कुमार बबलू , विक्रांत विश्वकर्मा ,, भीम शर्मा, मोहसिन अंसारी , लालू प्रसाद, रामचंद्र प्रसाद, संतोष प्रसाद, चंद्रशेखर भगत, विजय चंद्रवंशी, रोशन यादव, योगेंद्र सिंह , प्रेमचंद , के विशवा,अशोक कुमार आदि ने भी विचार व्यक्त किया।
