Jharkhand NewsRanchi Jharkhand

एसोसिएशन ऑफ़ हेल्थ प्रोवाइडर्स ऑफ़ इंडिया झारखण्ड चैप्टर की एक मीटिंग हुई

Share the post

दिनांक 2 अक्टूबर 2024 को AHPI (एसोसिएशन ऑफ़ हेल्थ प्रोवाइडर्स ऑफ़ इंडिया) झारखण्ड चैप्टर की एक मीटिंग हुई जिसमें आज की प्रस्थिति और हमारी चुनौतियों पैर विचार विमर्श किया गया/ इसमें करीब 30 अस्पताल के अधिकारी मौजूद रहे। इसमें सर्व सम्मति से सभी मौजूद लोगों ने आयुष्मान भारत स्कीम में काम करने और सरकार को सहयोग करने का निर्णय लिया।

सभी ने JSAS (झारखंड स्टेट आरोग्य सोसाइटी) के कार्यों की सराहना की / ये भी निर्णय लिया गया के सरकार से ये अनुरोध किया जाये के विगत 04 महीनों से जिन अस्पतालों का पेमेंट रोका गया है उसे जल्द से जल्द रिलीज़ किया जाये / इस मामले को जल्द से जल्द सुलझाने और सकारात्मक आश्वासन और सहयोग के लिया स्वस्थ्य सचिव, झारखण्ड सरकार एवम एग्जीक्यूटिव (डायरेक्टर झारखंड स्टेट आरोग्य सोसाइटी) के कार्यों की सराहना की गयी /

(ये भी निर्णय हुआ के सरकार से अनुरोध किया जाये के अस्पताल, JSAS (झारखंड स्टेट आरोग्य सोसाइटी) और NIC (नेशनल इन्शुरन्स कंपनी) के बीच नियमित मीटिंग हो जिससे समस्याएँ पैर विचार विमर्श हो सके और उसका निष्पादन हो सके / AHPI ने इसके लिया श्री सईद अंसारी अध्यक्ष और डॉ राजेश कुमार सेक्रेटरी को अधिकृत किया के वह इस दिशा में सरकार से बात करे /

Leave a Response