All India NewsJharkhand NewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand News

स्काईनेट टूर एंड ट्रेवल्स से 46 ज़ायरीनो का जत्था उमराह के लिए रवाना

Share the post

स्काइनेट ट्रेवल्स अपने हर वादे को पूरा कर रहा है: नैयर इक़बाल सिद्दीकी

रांची : स्काईनेट टूर एंड ट्रेवल्स, मानगो गोल चक्कर के सामने, जमशेदपुर और पूरे झारखंड से 46 लोगो का जतथा उमराह के लिए सऊदी अरब बिरसा मुंडा एयरपोर्ट रांची से रवाना हुई। उमरा के लिए 11 नवंबर को रांची एयरपोर्ट से जत्था रवाना और वापसी 27 नवंबर को होगा । स्काई नेट अपने किए गए हर वादे को पूरा करता है। इस कारण से आज भी लोगों का इस पर विश्वास बना हुआ है। इन्हीं विश्वास के कारवां को आगे बढ़ते हुए 46 जायरीन जमशेदपुर,चाईबासा, चखधरपुर, बिहार और बंगाल और आसपास से बिरसा मुंडा एयरपोर्ट, रांची से मक्का रवाना हुए। इस मौके पर बड़ी संख्या में जायरीन और उनके परिजन एयरपोर्ट पहुंचे। मौके पर बोलते हुए स्काईनेट ट्रेवल्स के डायरेक्टर नैयर इकबाल सिद्दीकी ने कहा कि सभी ज़ायरीनो की मदद के लिए साथ में स्थानीय अनुभवी गाइड भी जा रहे. इस मौके पर रांची ब्रांच हेड अल इल्हान टूर एंड ट्रेवल्स के सैयद नेहाल अहमद समेत अन्य लोग मौजूद थे।

Leave a Response