फिरायालाल चौक पर भाकपा माले के बैनर तले हो रहे राज्य में मॉब लिंचिंग के खिलाफ एक प्रतिवाद किया गया
रांची: आज दिनांक 12/07/2024 के शाम 4 बजे रांची के फिरायालाल चौक पर भाकपा माले के बैनर तले हो रहे राज्य में मॉब लिंचिंग के खिलाफ एक प्रतिवाद किया गया । महिलोंग, बरकट्ठा सहित कई जगहों पर मॉब लिंचिंग की घटना के विरोध में भाकपा माले के द्वारा अल्बर्ट का चौक में विरोध प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मॉब लिंचिंग पर रोक लगाओ, सांप्रदायिक हिंसा फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई करो, मॉब लिंचिंग में शामिल अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई करो , पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा और पुनर्वास , और नौकरी की गारंटी करो ,मॉब लिंचिंग पर लगाम लगाओ ,मोबलिंचिग की घटना पर हेमंत सरकार ठोस कदम उठाओ आदि नारे के साथमोबलिंचिंग के खिलाप राजव्यापी प्रतिवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया।
मौके पर भाकपा माले के केंद्रीय कमेटी सदस्य कामरेड शुभेंदु सेन ने कहा कि मॉब लिंचिंग की घटना बीजेपी सरकार की राजनीति से प्रेरित घटना है। उन्होंने कहा कि 2024 के संसदीय चुनाव में विपक्ष की ओर मुस्लिम दलित आदिवासियों के झुकाव से परेशान सांप्रदायिक तत्व उन्माद के जरिए ध्रुवीकरण करने की कोशिश कर रहे हैं। झारखंड सरकार को इस तरह की मॉब लिंचिंग की घटना पर रोक लगाना चाहिए। राज्य कमेटी सदस्य मोहन दत्त ने कहा कि भीड़ हिंसा के खिलाफ हेमंत सरकार द्वारा ठोस कदम उठाया जाना चाहिए। प्रतिवाद कार्यक्रम को शांति सेन, सुदामा खलखो, प्रवीण पीटर (जनाधिकार मंच) नंदिता भट्टाचार्य ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में आइसा के पूर्व राज्य अध्यक्ष मोहम्मद सोहेल अंसारी, Aicctu के भीम साहू, महिला मोर्चा के नंदिता भट्टाचार्य सुदामा खलखो, राजदेव राजू नदीम खान राजदीप सिंह इमानुएल काली मिंज, रोज कच्छप, मेरी कुजूर प्रिया शीला बेसरा, सुषमा गाड़ी गीता तिर्की,सुमी उरांव, रोज एक्का सहित विभिन्न जन संगठनों के नेता कार्यकर्ता उपस्थित थे।
भवदीय
गजेंद्र सिंह
झारखंड राज्य कार्यालय सचिव भाकपा माले रांची