All India NewsJharkhand NewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand News

इस्माईलिया मोमिन उर्दु बालिका उच्च/मिडिल स्कूल को बचाने के लिए एक अभियान

Share the post

रांची : मरकजी जमिअतुलमोमेनिन (मोमिन पंचायत) डोरंडा के वरिष्ठ सदस्य मो शमीम अख्तर ने एक बयान जारी कर कहा कि वर्तमान समय में यह देखा जा रहा है इस्माईलिया मोमिन उर्दु बालिका उच्च/मिडिल स्कूल में छात्राओं की संख्या लगातार कम होती जा रही है और विधालय का भवन और प्रांगण भी जर जर हालत में है। नई शिक्षा निती के तहत इस्माईलिया मोमिन उर्दु बालिका उच्च विधालय को +2 स्तर तक कराना बहुत ही जरूरी है ताकी छात्राओं को इंटर तक शिक्षा हासिल करने में बाधा उत्पन्न न हो।इस्माईलिया मोमिन उर्दु बालिका उच्च/मिडिल विधालय का संचालन मरकजी

जमिअतुलमोमेनिन, डोरंडा के जेर निगरानी होता रहा है लेकिन बाद में एक साजिश के तहत मोमिन एजुकेशनल सोसाइटी का निबंधन कराया गया और इसे एक निजी एदारा बना दिया गया जो गलत है। चंद मुफादपरस्त लोग मोमिन एजुकेशनल सोसाईटी में शुरू से लेकर अभी तक पदाधिकारी बने हुए हैं और आपस में ही पदाधिकारी का बटवारा करते रहे हैं जबकी मोमिन एजुकेशनल सोसाईटी में मरकजी जमिअतुलमोमेनिन, डोरंडा के अन्तर्गत आने वाले 14 मोमिन पंचायत के प्रतिनिधी सदस्य होना चाहिए। इस्माईलिया मोमिन उर्दु बालिका उच्च/मिडिल विधालय एवं मोमिन एजुकेशनल सोसाईटी के प्रबंधन कमिटी के सदस्य अपने व्यक्तिगत कारणों से विधालय के लिए समय कम दे पा रहे है जिसकी वजह कर स्कूल की स्थिती ठीक नहीं है।
इस्माईलिया मोमिन उर्दु बालिका उच्च/मिडिल विधालय की नियुक्ति में भी वर्तमान प्रबंधन मनमानी करता है और अपने मन मुताबिक गलत ढंग से नियुक्ति करता है।मरकजी जमिअतुलमोमेनिन (मोमिन पंचायत), डोरंडा, रॉची के अवाम से गुजारिश है की इस्माईलिया मोमिन उर्दु बालिका उच्च/मिडिल विधालय को बचाने के लिए आगे आएँ और वर्तमान प्रबंधन कमिटी पर दबाव बनाएँ की मरकजी जमिअतुलमोमेनिन, डोरंडा के अन्तर्गत आने वाले 14 मोमिन पंचायत के नौजवानों को प्रतिनिधी सदस्य बनाकर मोमिन एजुकेशनल सोसाइटी इस्माईलिया मोमिन उर्दु बालिका उच्च / मिडिल विधालय के प्रबंध कमिटी का पुनर्गठन किया जाए।

Leave a Response