ओरमांझी में खिजरी विधायक ने ग्यारह विकास योजनाओं का रखा आधारशीला
ओरमांझी :ओरमांझी प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गाँवो में शनिवार क़ो खिजरी विधायक कच्छप ने झारखण्ड सरकार के विधायक मद से ग्यारह महत्वाकांक्षी विकास योजनाओं का शिलान्यास विधिवत फीता काटकर व नारियल फोड़कर किया,इस दौरान चंदरा पंचायत के मधुकमा चौक में मंडा खुटा निर्माण,सदमा लोहराजरा में कुम्भकरण के बाबूलाल के घर तक पीसीसी पथ,
कामता मोड़ से कुल्ही रानी चुंबा जाने वाला रास्ता में पीसीसी पथ,ग्राम गुंजा मंडा खुटा,सांडी में सड़क किनारे गार्डवाल निर्माण,चापाबर मेला बगीचा में चबूतरा निर्माण,गगारी के जगदीश महतो के घर से मुख्य पथ रंजीत के घर तक पीसीसी पथ निर्माण,बिजाग में सामुदायिक स्वास्थ्य भवन का शिलान्यास,पिपरा बंडा में सरना स्थल तक जाने वाला पथ में गार्डवाल निर्माण,पालु में मुस्लिम टोला से मोहन मुंडा तक पीसीसी पथ निर्माण,
गणेशपुर ब्रतुआ खेल मैदान में चबूतरा निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया।मौके पर मुख्य रूप से कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष तुलसी खरवार,झामुमो प्रखंड अध्यक्ष नागेश्वर महतो,उप प्रमुख रिजवान अंसारी,जिला परिषद सदस्य कमिश्नर मुंडा,विधायक प्रतिनिधि प्रेम नाथ मुंडा,सुरेश प्रसाद साहू,विधायक प्रतिनिधि खाद्यआपूर्ति विभाग के सफीउल्लाह अंसारी,
तोहिद आलम,हरिमोहन महतो,हुमायूं उर्फ नईम अंसारी,रवि साहू,चंदरा मुखिया सीमा देवी पूर्व मुखिया रामेश्वर उरांव,रशीद अंसारी,सरपंच रीना मुंडा, मुखिया दशमी मिंज, सरपंच जूलीता देवी सोनिया सुमति,उमा देवी,नरेश यादव,मुबारक अंसारी,अनीता देवी,मकबूल अंसारी, सुरेंद्र उरांव, बाबूलाल महली सहित कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता और सैकड़ो ग्रामीण मौजूद थे।