रामगढ़ में खुला पहला कंपोनेंट ब्लड बैंक: स्वास्थ्य सेवाओं में नए अध्याय की शुरुआत
मुजफ्फर हुसैन, संवाददाता,
रामगढ़ – गोला रोड रामगढ़ कैंटीन एलआईसी ऑफिस के पीछे स्थित सिटी अस्पताल में एक भव्य समारोह के तहत रामगढ़ का पहला कंपोनेंट ब्लड बैंक उद्घाटन किया गया। इसका उद्घाटन खिजरी विधायक राजेश कच्छप, रामगढ़ पूर्व विधायक ममता देवी और सिटी अस्पताल के निदेशक डॉक्टर जितेन्द्र कुमार गुप्ता ने सामूहिक रूप से फीता काटकर किया। मुख्य अतिथि खिजरी विधायक राजेश कच्छप ने इस अवसर पर कहा, ब्लड बैंक का खुलना जनता के लिए बहुत बड़ा सौभाग्य है। मैं रामगढ़वासियों को बधाई देता हूँ कि उनके बीच अब रक्त संग्रहण की सुविधा उपलब्ध है।
उन्होंने आगे कहा, यह सिर्फ रामगढ़ के लिए नहीं, बल्कि हजारीबाग और रांची के लोगों के लिए भी है। जहां भी रक्त की आवश्यकता होगी, लोग इस सेवा का लाभ ले सकेंगे। उन्होंने स्वास्थ्य के प्रति बढ़ते जोखिमों पर भी ध्यान दिया। एक समुचित व्यवस्था के साथ अस्पताल का होना बहुत जरूरी है।
यह ब्लड बैंक न केवल रामगढ़ के लोगों के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि आसपास के क्षेत्रों में भी आपातकालीन स्थितियों में मरीजों को तात्कालिक सहायता प्रदान करेगा। यह रक्त की उपलब्धता को सुनिश्चित करने के साथ-साथ स्थानीय समुदाय के स्वास्थ्य सेवाओं में भी सकारात्मक बदलाव लाएगा।
विशिष्ट अतिथि रामगढ़ पूर्व विधायक ममता देवी ने ब्लड बैंक की इस महत्वपूर्ण शुरुआत का स्वागत करते हुए भविष्य में इसे सफल बनाने की शुभकामनाएँ दीं।डॉक्टर जितेन्द्र कुमार गुप्ता ने मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए इसे ऐतिहासिक कदम बताया। उन्होंने कहा, रामगढ़ में ब्लड बैंक की बहुत कमी थी। अब हमारा यह ब्लड बैंक सभी प्रकार के रक्त घटकों की सुविधा प्रदान करेगा, जिसमें प्लेटलेट्स, होल ब्लड, प्लाज्मा आदि शामिल हैं। यह मरीजों के लिए अत्यंत उपयोगी साबित होगा।
उद्घाटन समारोह में प्रॉपराइटर रिजवान अंसारी, तसौवर कशिश, नेहा कशिश, फ्लोरेन्स ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस सचिव जीनत कौसर, फ्लोरेन्स ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस निदेशक डॉक्टर शाहीन कौसर, डॉक्टर नाजनीन कौसर, डॉक्टर बिक्की, उत्तम कुमार, हाजी जसमुद्दीन अंसारी, हाजी रफीउद्दीन अंसारी,
सफीउल्लाह अंसारी, जाबिर अंसारी, सलाउद्दीन अंसारी, समाउद्दीन अंसारी, अबुल हसन, कय्यूम अंसारी, आशिफ रजा, मजीबूल अंसारी, पूजा कच्छप, रेखा देवी, रबिन्द्र, नईम अंसारी, फहीम अंसारी, मुजतबा बबलू, जमील अंसारी, एबरार अंसारी, मोबिन अंसारी, रमेश महतो आदि लोग शामिल हुए। इन सभी ने इस पहल की प्रशंसा की और इसे क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया।