“रांची समेत झारखंड के अधिकत्तर जिला में फैला ड़ेंगू,मलेरिया महामारी का प्रकोप”…
राजधानी रांची के अधिकत्तर सरकारी एवं निजी ब्लड बैंक में हर दिन दर्ज़नों की संख्या में डेंगू एवं मलेरिया मरीज़ को प्लेटलेट्स और एसडीपी,ब्लड की आवश्यकता पड़ रही है,जिसमें आज जानकारी लिया गया तो पता चला कि एक हफ़्ते में रांची के सदर अस्पताल ब्लड बैंक,रांची में लगभग 130(प्लेटलेट्स/एसडीपी),नागरमल मोदी सेवा सदन अस्पताल रांची से लगभग 300(प्लेटलेट्स/एसडीपी),हेल्थ पॉइंट ब्लड बैंक,रांची 100(प्लेटलेट्स/एसडीपी) से दिया गया एवं अन्य ब्लड बैंक की भी कमोबेश यही स्थिति होगी।
अतः रांची जिला स्वास्थ्य विभाग,रांची जिला प्रशासन एवं झारखंड सरकार से अनुरोध है कि ड़ेंगू,मलेरिया महामारी का रूप ले रही है,उसपर व्यवहारिक उपयुक्त कार्रवाई करें।
ड़ेंगू एवं मलेरिया पीड़ित मरीज़ों के लिए रक्तदान संगठन लहू बोलेगा प्लेटलेट्स/एसडीपी एवं रक्तदान शिविर शनिवार को लगाएगी।
….. स्वैच्छिक रक्तदान संगठन लहू बोलेगा, रांची…..
(नदीम खान,संस्थापक द्वारा जारी)