उत्पात सिपाही दौड़ में मौत हुए जीराबार के अजय के परिजनों से विधायक राजेश कच्छप ने की मुलाक़ात
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलकर मृतक की परिजनों को उचित मुआवजा दिलवाऊंगा:राजेश कच्छप
ओरमांझी(मोहसीनआलम):भाजपा वाले मौत पर भी राजनीतिक करना नहीं छोड़ते हैँ उक्त बातें गुरुवार क़ो खिजरी विधायक राजेश कच्छप ने ओरमांझी के जीराबार में उत्पात सिपाही बहाली दौड़ में मौत हुए अजय महतो के परिजनों से मिलने पहुंचने के दौरान परिजनों की बातें सुन कर कहीं,खिजरी विधायक राजेश कच्छप उत्पात सिपाही बहाली के दौड़ में मौत हुए जीराबार के अजय महतो के परिजनों से मिलने पहुंचे थे,जहाँ उन्होंने अजय महतो की मौत पर संवेदना व्यक्त करते हुए, परिजनों से अजय की मौत की विस्तृत जानकारी ली,परिजनों ने बताया कि अजय घर का इकलौता बेटा था जिसके भरोसे घर का लालन पालन चल रहा था,वह सिपाही बहाली की दौड़ भी कंप्लीट कर चुका था,सिपाही बहाली के दौड़ के बाद अचानक उसकी तबीयत बिगड़ और उसे सिम्स में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई,परिजनों ने अजय के मौत पर रिम्स की लापरवाही बताया, वहीं अजय के पिता देवीलाल महतो ने विधायक से कहा की सरकार पर उम्मीद है,सरकार ही हमारी कुछ मदद कर सकती हैं, जिससे सुन विधायक ने प्रखंड विकास पदाधिकारी ओरमांझी विजय कुमार क़ो फोन कर मृतक परिवार क़ो अबुआआवास,मंईयां योजना का लाभ देने की बात कहीं,वहीं विधायक ने कहा की मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन उत्पात सिपाही बहाली के दौड़ में 12लोगों के मौत से काफी चिंतित है,मैं खुद मुख्यमंत्री से मिलकर परिवार वालों उचित मुआवजा दिलानेऔर परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दिलाने की कोशिश करूंगा,वहीं उन्होंने दशकर्म के लिए विधायक फंड से चावल, तेल सहित अन्य समाग्री देने का परिवार वालों क़ो भरोसा दिया,वही परिवार वालों को बताया कि भाजपा वाले राज्य सरकार पर गलत ब्यान बाजी करते हैं राज्य सरकार से 50 लाख का मुआवजा मृतक के परिजनों क़ो देने की बात करते हैं,जो संभाव ही नहीं हैं,भाजपा वालों का तो केंद्र में सरकार हैं भाजपा वाले क्यों नहीं सभी 12मृतक परिवार वालों क़ो पचास पचास लाख मुआवजा के रूप में परिवार वालों को नहीं दे देती,भाजपा वालों क़ो तो सिर्फ मौत पर राजनीतिक करना आता है, इस अवसर प्रमुख रूप से जिला परिषद सदस्य कमिश्नर मुंडा, कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष तुलसी खरवार, सुरेश प्रसाद साहू, अशोक गुप्ता, हरिमोहन महतो,मुबारक अंसारी, महिला मैत्री अनीता देवी, अशोक पांडे सहित अनेकों गणमान्य लोग उपस्थित थे।