कुरैश कांफ्रेंस (रजि.) हरियाणा अधिवेशन में झारखंड के वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव की हुई सराहना
मंत्री प्रतिनिधि बनने पर कुरैश कांफ्रेंस राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हाजी अफसर कुरैशी को किया गया सम्मानित
लोहरदगाः कुरैश कांफ्रेंस (रजि.) का हरियाणा प्रदेश पहला अधिवेशन विगत दो सितंबर को सिद्दीक मदरसा रोड हरियाणा में राष्ट्रीय अध्यक्ष सनोबर अली कुरैशी (अधिवक्ता सुप्रीम कोर्ट) की अध्यक्षता में हुआ। यह अधिवेशन मुस्लिम नेतृत्व और कुरैश समाज के राजनीतिक प्रतिनिधित्व की आवश्यकता विषय को लेकर आयोजित था। अधिवेशन में कुरैश कांफ्रेंस (रजि.) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हाजी अफसर कुरैशी बतौर चीफ गेस्ट उपस्थित थे। हरियाणा प्रदेश के इस अधिवेशन में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हाजी मो. अफसर कुरैशी को झारखंड सरकार के वित्त मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव द्वारा मंत्री प्रतिनिधि बनाए जाने का कुरैश कांफ्रेंस द्वारा स्वागत किया गया तथा लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता माननीय राहुल गांधी समेत कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व की सराहना की गई। साथ ही मंत्री प्रतिनिधि बनने पर हाजी मो. अफसर कुरैशी को शॉल, माला एवं सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित करने वालों में राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद अशकिन कुरैशी, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष सीए तनजीम कुरैशी, राष्ट्रीय सचिव हाजी सराफत कुरैशी, कर्नाटक प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद नबी कुरैशी, हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष फखरुद्दीन कुरैशी, दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष नेजामुद्दीन कुरैशी, साबिर कुरैशी एवम काफी संख्या में ज्ञानमान्य लोग उपस्थित थे।