उर्दू शिक्षक संघ का प्रयास लाया रंग, अब अलग बनेगी अवकाश तालिका : अमीन अहमद
रांची, 31 अगस्त 2024,
झारखंड शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद डायट रांची के उपनिदेशक एम के सिंह द्वारा शुक्रवार को एक पत्र जारी कर यह स्पष्ट किया गया है कि वर्ष 2025 से प्रारंभिक विद्यालयों के अवकाश तालिका सामान्य एवं उर्दू विद्यालयों का अलग-अलग बनाया जाएगा।
पत्र में कहा गया है कि झारखंड राज्य उर्दू शिक्षक संघ की ओर से सौंपे गए मेमोरेंडम के पश्चात समीक्षा करने पर पाया गया कि एक समान अवकाश तालिका 2024 में क्रम संख्या 1 से 39 में राज्य स्तर से निर्धारित कुल 55 दिनों का अवकाश देय है एवं इसकी संख्या संसूचित उर्दू एवं सामान्य विद्यालयों के लिए एक समान है।
क्रम संख्या 40 में वर्णित पांच अवकाश संसूचित उर्दू एवं सामान्य विद्यालयों के लिए स्थानीय पर्व एवं आकस्मिक स्थानीय आवश्यकता अनुसार जिला स्तर से उपायुक्त की अनुमति से निर्गत किए जाने के लिए प्राधिकृत किया गया है।
झारखंड राज्य उर्दू शिक्षक संघ के केंद्रीय महासचिव अमीन अहमद ने जानकारी देते हुए बताया कि एक समान अवकाश तालिका में त्रुटियों को दूर करने के लिए आगामी वर्ष से राज्य के संसूचित उर्दू एवं सामान्य विद्यालयों के लिए पृथक अवकाश तालिका प्रकाशित किये जाने की योजना है। इससे संबंधित आदेश जे सी ई आर टी द्वारा जारी कर दी गई है।
संघ के केंद्रीय महासचिव ने आगे कहा कि 2024 में जे सी ई आर टी द्वारा जारी एक समान अवकाश तालिका में कई त्रुटियां हैं जिसकी लिखित शिकायत पूर्व में ही जे सी ई आर टी को की गई थी, जिसकी विस्तृत जानकारी झारखंड राज्य उर्दू शिक्षक संघ ने अपने पत्रांक JRUSS/24/14, दिनांक 11/07/2024 के माध्यम से जे सी ई आर टी को दी गई थी। उर्दू विद्यालयों में शुक्रवार को साप्ताहिक अवकाश रहता है, जबकि सामान्य विद्यालयों में रविवार को होता है। उर्दू विद्यालयों में 9 अवकाश कम दिए गए हैं।
संघ के महासचिव अमीन अहमद एवं प्रवक्ता शहज़ाद अनवर ने विभाग की ओर से जारी पत्र का स्वागत करते हुए कहा कि देर से ही सही परन्तु विभाग ने एक उचित निर्णय लिया है। आगामी वर्ष से अलग-अलग अवकाश तालिका जारी करना शिक्षा हित में होगा। विभाग से आग्रह है कि वर्तमान आकाश तालिका में जो त्रुटियाँ हैं उसका समाधान का पत्र भी विभाग की ओर से जल्द जारी किया जाए।