Blog

झारखण्ड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष श्री शमशेर आलम ने जिले के अधिकारियों संग किया बैठक

Share the post

अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्रों में स्वास्थ्य केन्द्र की व्यवस्था करें, लंबित व पूर्व की योजनाओं को जल्द कराएं पूर्ण,श्री शमशेर आलम

आज माननीय उपाध्यक्ष (दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री), झारखण्ड राज्य अल्पसंख्यक आयोग श्री शमशेर आलम चतरा परिसदन भवन पहुंचे। श्री आलम के आगमन पर उपायुक्त श्री रमेश घोलप ने पौधा भेंट कर उनका स्वागत किया। इसके पश्चात जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन कर अल्पसंख्यक से संबंधित समस्याओं को सुना। वहीं समाहरणालय सभा कक्ष में माननीय उपाध्यक्ष (दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री), झारखण्ड राज्य अल्पसंख्यक आयोग श्री शमशेर आलम की अध्यक्षता में अल्पसंख्यकों के विकास के लिए केन्द्र/राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का विन्दुवार समीक्षा किया गया। जिसमें मुख्यतः मुख्यमंत्री रोजगार श्रृजन योजना, कब्रिस्तान घेराबंदी, प्रधानमंत्री आवास योजना, अबुआ आवास योजना, अल्पसंख्यकों के लिए छात्रावास, विद्यालय, मदरसा, उर्दू शिक्षकों की बहाली, स्वास्थ्य केन्द्र समेत अन्य की विस्तृत जानकारी ली गई। साथ ही बताया गया कि चतरा जिले में दो मदरसा है जिसमें शिक्षकों की स्वीकृत बल 12 है जिसमें 01 कार्यरत है 11 रिक्त है। कार्यरत शिक्षक को माह जुलाई 2024 तक का वेतन भुगतान किया जा चुका है।

जिला कल्याण पदाधिकारी अल्का कुमारी ने बताया कि वर्ष 2022-23 में कुल 6 लाभुकों को मुख्यमंत्री रोजगार श्रृजन योजना से लाभान्वित किया गया है। उन्होने 2023-24 एवं 2024-25 के प्राप्त आवेदनों के निष्पादन की जानकारी ली। इसी प्रकार साइकिल वितरण योजना, छात्रवृति वितरण योजना, अल्पसंख्या कब्रिस्तान घेराबंदी, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य योजना का समीक्षा कर कहा जो भी पूर्व की योजनाएं लंबित या प्रगति पर है उसे शत प्रतिशत जल्द से जल्द पूर्ण कराएं। जिससे योजना धरातल पर दिखे। आगे उन्होने कहा जन सुनवाई के दौरान जानकारी प्राप्त हुई है कि अल्पसंख्यकों के लिए अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्रों में स्वास्थ्य केन्द्र नहीं है, सिविल सर्जन चतरा स्वास्थ्य केन्द्र के लिए नियमसंगत कार्रवाई करते हुए व्यवस्था सुनिश्चित कराएं।

उक्त बैठक में उपायुक्त श्री रमेश घोलप, उप विकास आयुक्त पवन कुमार मण्डल, सिविल सर्जन दिनेश प्रसाद, अनुमण्डल पदाधिकारी चतरा सुरेन्द्र उरांव, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी शकिल अहमद, जिला परिवहन पदाधिकारी इंद्र कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी दिनेश कुमार मिश्र, जिला शिक्षा अधीक्षक अभिषेक बड़ाईक समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Response