Blog

ओरमांझी में धूमधाम से आदिवासी विश्व दिवस मनाया गया

Share the post

ओरमांझी(मोहसीनआलम)-ओरमांझी प्रखंड के अंतर्गत ग्राम चापाबार भेलवाटोली में धूमधाम से आदिवासी विश्व दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रमेश उरांव मुख्य संरक्षक झारखंड प्रदेश आदिवासी सरना पड़हा समाज मुन्ना पतरा चकला ओरमांझी विशिष्ट अतिथि तुलसी खरवार प्रखंड अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी ओरमाझी एवं विशेष रूप से अतिथि सुरेश प्रसाद साहू शामिल थे। कार्यक्रम वरिष्ठ समाजसेवी जगमोहन मुंडा अजय मुंडा सोमरा उरांव रति उरांव जीतू पहान सोनिया देवी बरसी देवी सुषमा देवी के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित किया गया।भारी संख्या में ग्रामीण महिला पुरुष अपनी सांस्कृतिक वेशभूषा ढोल नगाड़े के साथ शामिल थे। मुख्य अतिथि रमेश उरांव ने कहा कि विश्व आदिवासी दिवस की शुरुआत संयुक्त राष्ट्र संघ में 1994 में जेनेवा में सबसे पहले विश्व आदिवासी दिवस मनाई गई। निरंतर प्रत्येक साल आदिवासियों की धार्मिक पहचान, हक, अधिकार,अपनी संस्कृति एवं सभी क्षेत्र में आदिवासी समाज की उन्नति हो और समाज एक चट्टानी एकता के तहत सामूहिक रूप से एकता बने रहे इसके लिए प्रत्येक साल आदिवासी दिवस मनाई जाती है अतिथियों को महिला पुरुष एवं छोटी-छोटी बच्चियों ढोल नगाड़े अपनी सांस्कृतिक वेशभूषा एवं झारखंडी रीति रिवाज से जोरदार रूप से स्वागत किया गया।

Leave a Response