जन सेवक इनामुल अंसारी का निधन, कड़रू कब्रिस्तान में हुए सुपुर्द ए खाक
रांची: जन सेवक इनामुल अंसारी 60 का निधन हो गया। (इन्ना लिल्लाही व इन्ना इलैहे राजीओंन)। मिट्टी मंज़िल आज 7 अगस्त 2024 दिन बुधवार को मदरसा हुसैनिया कड़रू रांची में बाद नमाज़ ईशा 9 बजे रात नमाज़ जनाजा अदा की गई और कड़रू कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक किया गया। नमाज़ जनाजा मदरसा हुसैनिया कड़रू के मौलाना ने पढ़ाई। ज्ञात हो की इनामुल अंसारी पिता स्वर्गीय शेख मुंशी जन सेवक के पद पर खूंटी में कार्यरत थे। अक्टूबर 2022 को खूंटी से ड्यूटी ऑफ होने के बाद अपने घर के लिए निकले की उनका एक्सिडेंट खूंटी में हो गया। उनका इलाज रिम्स और विभिन्न अस्पतालों में चल रहा था। आज 7 अगस्त 2024 को घर पर आखरी सांस ली। वह अपने पीछे पत्नी, चार बेटी समेत भरा पूरा परिवार छोड़ गए। जनाजा में शामिल होने वालों में कांग्रेस नेता सह प्रख्यात समाजसेवी जलील अंसारी, प्रोफेसर रमजान, मोहम्मद हफीज, इनामुल हक पूर्व जिला परिषद, कुद्दूस संसारी, जलील अंसारी, हाजी शमसुद्दीन, हाजी इलियास, समेत सैंकड़ों लोग शामिल थे।