ओरमांझी के चकला पंचायत से मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का हुआ शुभारंभ
आवेदन जमा करने वाली महिलाओं की लगी रहीं लंबी कतार
पोर्टल सर्वर डाउन से परेशान रहें महिलाएं, एवं अधिकारी
ओरमांझी(मोहसीनआलम)-ओरमांझी प्रखंड के चकला पंचायत में शनिवार को मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना को लेकर शिविर लगाया गया,शिविर का उद्घाटन शुभारंभ दीप प्रजवलित कर किया गया,जहाँ पंचायत स्तर के 21वर्ष से 50वर्ष की महिलाओ ने अपना फॉर्म जमा किया,फॉर्म भरने वाले सभी महिलाओं को झारखंड सरकार प्रत्येक महीना एक हजार प्रोत्साहन स्वरूप देगी, जिससे महिलाओं की जिंदगी संवर जाएगी,मौके पर उप प्रमुख रिजवान अंसारी ने राज्य के तेज तर्रार युवा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को मुख्यमंत्री मंईया सम्मान योजना
की शुरुआत करने पर समस्त ओरमांझी प्रखंड वासियों की ओर से बधाई देते हुए अपने संबोधन में बताया की मुख्यमंत्री मंईया सम्मान योजना महिलाओ के लिये काफ़ी लाभ कारी योजना हैं,जिससे महिलाओं का उत्थान होगा,वहीं उन्होंने ने सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा की सरकार ने महिलाओं के चेहरे पर ख़ुशी लाई हैं,यह महिलाओं के लिए बड़ी उपहार हैं,वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय कुमार ने योजना की विस्तृत जानकारी दिया,मौके पर मुख्य रूप से जिला परिषद सदस्य सरिता देवी,अंचलाधिकारी उज्ज्वल सोरेन,विधायक सलाहकार रमेश उरांव,प्रखंड अध्यक्ष तुलसी खरवार,विधायक प्रतिनिधि सफिउल्लाह अंसारी,रशीद अंसारी, हरिमोहन महत्तो,चकला मुखिया शिव नाथ मुंडा,उप मुखिया अल्ताफ अंसारी शशि मिश्रा,रीना मुंडा,जानकी देवी,सुनीता देवी,कार्यक्रम का संचालक राम स्वरूप भगत ने किया शिविर में आंगनबाड़ी सेविका सहिया सहित प्रखंड व अंचल के कर्मचारी मौजूद थे। पोर्टल सर्वर डाउन रहने के कारण आवेदन का डाटा इंट्री नहीं हो पाया,जिसके कारण सभी माताओं बहनों को बारिश में काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ा जिससे सभी ग्रामीण आक्रोशित हुए।