Blog

एचसीजी के ‘हैव मोर टी, नो मोर पफ्स’’ कैंपेन को लोगों ने सराहा

Share the post

रांची: एचसीजी अब्दुर रज्जाक अंसारी कैंसर हॉस्पिटल रांची ने एक अनोखे हेल्थ कैंपेन को अंजाम दिया जिसका नाम ‘हैव मोर टी, नो मोर पफ्स’। इसका कैंपेन के उद्देश्य लोगों को तंबाकू से होने वाले नुकसानों के बारे में बताना और हेल्दी आदतों को बढ़ावा देना था। रांची के एचसीजी अब्दुर रज्जाक अंसारी कैंसर हॉस्पिटल के टीम ने चाय की दुकानों पर जाकर लोगों को टी-कप्स बांटे जिन पर लिखा था ‘हैव मोर टी, नो मोर पफ्स’।
इस आइडिया का लक्ष्य था कि लोग तंबाकू से होने वाले नुकसानों को याद रखें और चाय को हेल्दी लाइफस्टाइल से जोड़ें। इसका लोगों पर लंबे समय तक असर होगा, वे अपनी आदतों पर फिर से विचार करेंगे, अपनी सेहत का ख्याल रखेंगे और जिससे कैंसर का खतरा कम होगा। कैंपेन को बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिला। प्रतीक जैन, रीजनल बिजनेस हेड एपी व ईस्ट, हेल्थकेयर ग्लोबल एंटरप्राइजेज लिमिटेड ने कहा कि हेल्दी लाइफस्टाइल को बढ़ावा देने के लिए एचसीजी अब्दुर रज्जाक अंसारी कैंसर हॉस्पिटल रांची ने ‘हैव मोर टी, नो मोर पफ्स’ कैंपेन शुरू किया। हमने लोकल चाय की दुकानों पर ये स्लोगन छपे हुए कप बांटे ताकि लोगों को तंबाकू के नुकसान याद रहें और वे बिना सिगरेट के चाय का आनंद लें। इस पहल को मिले जबरदस्त रिस्पॉन्स से पता चला कि छोटे-छोटे कदम भी पब्लिक हेल्थ पर बड़ा असर डाल सकते हैं। हमें खुशी है कि हमने लोगों को अपनी आदतों पर विचार के लिए प्रेरित किया और एक हेल्दी फ्यूचर की तरफ कदम बढ़ाया।

Leave a Response