Blog

ओरमांझी के डहु मोड़ पर दो हाईवा सरकारी नमक फेंका गया,ग्रामीण आक्रोशित

Share the post

ओरमांझी(मोहसीनआलम)- सरकार की संपत्ति सरकारी नमक को खुद सरकार के अधिकारी और कर्मचारीयों की लापरवाही से व्यर्थ कर दिया गया,और सालों गुजर जाने के बाद लाखों रुपए के सरकारी नमक को बृहस्पतिवार की दोपहर प्रखंड क्षेत्र के डहु मोड पर फेंक दिया गया है,नमक को गांव के मुख्य सड़क पर फेकें जाने से ग्रामीण काफी आक्रोशित है,इस संबंध में स्थानीय प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय कुमार से टेलिफोनिक माध्यम से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि नमक फेंकने वालों के संबंध में थाना में बता दीजिए,वही खाद्ध आपूर्ति विभाग के अधिकारी राम स्वरूप भगत ने इस संबंध में पहले बताया कि कोई और प्रखंड से लाकर यहां फेंका गया होगा,फिर दूसरी बार उन्होंने टेलीफोन करके बताया कि पुराने गोदाम में 2016 से 2018 तक के नमक रखा हुआ था, रोड चौड़ीकरण में ज़ब गोदाम को तोड़ने का फैसला किया गया तो एनएचएआई द्वारा नमक को उठाकर डहु चौक पर फेंका गया है जिसकी हमें सूचना नहीं है, वही विधायक के खाद्ध आपूर्ति विभाग के विधायक प्रतिनिधि सफिउल्लाह अंसारी ने बताया की सरकार की संपत्ति को इस तरह फेका जाना सही बात नहीं है,जो भी यहां पर नमक को फेंका है उस पर कार्रवाई होनी चाहिए,वही इस बात पर संज्ञान लेते हुए बरवे मुखिया अनीता लिंडा ने कहा कि इस संबंध में हम खाद्ध आपूर्ति विभाग के अधिकारियों से जानकारी लेंगे,नमक के इस तरफ फेंके जाने से आसपास की पूरी जमीन बंजर हो जाएगी,जो की ठीक बात नहीं हैं,एन एच ए आई के द्वारा यहां पर नमक को नहीं फेंकने चाहिए थी।

Leave a Response