जोरदार बारिश में बहे डायवर्सन का निर्माण दो दिनों में : शिल्पी नेहा तिर्की
मांडर विधायक ने बिरगोड़ा नदी पर बहे डायवर्सन स्थल का किया निरीक्षण.
रांची 1 अगस्त. मांडर की विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा है कि मांडर प्रखंड के सरवा पंचायत के बिरगोड़ा नदी के पास जोरदार बारिश में बहे डायवर्सन का निर्माण दो दिनों में अस्थायी स्तर पर कर दिया जायेगा जबकि दस दिनों के अंदर इस डायवर्सन को बेहतर बना दिया जायेगा ताकि लोगों को परेशानी न हो. क्षेत्र में हुई भारी बारिश में डायवर्सन के बहने की जानकारी मिलने के बाद आज श्रीमती तिर्की ने प्रभावित स्थल का निरीक्षण किया. उन्होंने विभागीय सचिव और विभाग के कार्यपालक अभियंता से फ़ोन पर बात की.
डायवर्सन की हालत देखकर उन्होंने सम्बंधित विभागीय सचिव और कार्यपालक अभियंता को बुलाकर त्वरित कार्रवाई करने का आदेश दिया. बाद में मांडर प्रखण्ड कार्यालय में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचलधिकारी के साथ ही विभागीय सचिव और कार्यपालक अभियंता की एक बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता श्रीमती तिर्की ने की जिसमें तेजी से डायवर्सन निर्माण का निर्णय लिया गया.
ज्ञातव्य है कि मांडर प्रखंड के सरवा पंचायत के बिरगोड़ा नदी के पास पुल निर्माण का कार्य चल रहा है.
यह पुल बिसाहाखटगा और सरवा, पचपदा, नरकोपी रेलवे स्टेशन को जोड़ेगी. निर्माण कार्य चलने के कारण आवागमन के लिये नदी के पास डायवर्सन बनाया गया था. पर पिछले दिनों को जोरदार बारिश के कारण यह डायवर्सन टूट गया जिसके कारण छात्र-छात्राओं एवं सभी ग्रामीणों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस मौके पर कांग्रेस पार्टी के विधायक प्रतिनिधि जमील मालिक प्रखण्ड अध्यक्ष मांगा उरांव, रशीद अंसारी और अन्य ग्रामीण उपस्थित थे.