Blog

फॉरेस्ट ऑफिसर्स वाइव्स एसोसिएशन के द्वारा किया गया वृक्षारोपण कार्यक्रम

Share the post

रांची धुर्वा के कुटे में आज फॉरेस्ट ऑफिसर्स वाइफस एसोसिएशन के द्वारा स्कूल के बच्चो के साथ मिलकर वृक्षारोपण किया गया I इस कार्यक्रम में कई तरह के उपयोगी वृक्षों को लगाया गया और बच्चो को पेड़ का महत्व समझाया गया , बच्चो को पेड़ के महत्व को समझते हुए प्रेसिडेंट विभा श्रीवास्तव , वाइस प्रेसिडेंट रुचि उपाध्याय , सेक्रेटरी पूनम रंजन ने कहा कि कैसे हम पेड़ों की कटाई के वजह से ग्लोबल वार्मिंग के खतरे की ओर बढ़ रहे है I


लगातार पर्यावरण में हो रहे बदलाव , गर्मी में अत्यधिक गर्मी का बढ़ना और बरसात के दिनो मे वर्षा का ना होना चिंता का विषय बनता जा रहा है I और इन सभी के पीछे कहीं न कहीं हम इंसान ही है I जिस तरह से लगातार विकास के नाम पर वृक्षों की लगातार कटाई की जा रही है , सड़क , शहर , फैक्ट्री , बनाने के नाम पर हम लाखों लाख की संख्या में पेड़ो की कटाई कर रहे है , इससे ही पर्यावरण का संतुलन बिगड़ता जा रहा है I ग्लोबल वार्मिंग का खतरा भी भी दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है और इसके जिम्मेवार हम खुद है , पेड़ों की कटाई से कई ऐसी चीजे है जिसका भुगतान हमे भुगतना पड़ रहा है , हमे शुद्ध वायु नही मिलती जिसके वजह से आज इंसान कई तरह की बीमारियों से घिरते चले जा रहे है I आज पानी को लेकर हाहाकार मचा है , वृक्षों की कटाई से भूमिगत पानी का स्तर भी नीचे लगातार जा रहा है अब तो कई ऐसे क्षेत्र है जहां भूमिगत जल है ही नहीं I


वृक्ष वायु को शुद्ध करते हैं और कार्बन डाइऑक्साइड को अवशोषित करके ऑक्सीजन का उत्पादन करते हैं, जिससे वायु गुणवत्ता में सुधार होता है। ये वृक्ष वाण्यजिवो को आश्रय प्रदान करती है जिससे जैव विविधता बनी रहती है I और भी कई बाते है जो पेड़ो की कटाई के वजह से हो रही है I इन्ही सभी बाते को ध्यान में रखते हुए फॉरेस्ट ऑफिसर्स वाइफ्स एसोसिएशन के नेतृत्व में आज स्कूल के बच्चो के साथ पेड़ लगाने का कार्यक्रम किया गया ,ताकि ये बच्चे पेड़ के महत्व को समझ सके और अभी से सजग हो सके I फॉरेस्ट ऑफिसर्स वाइफ्स एसोसिएशन ने यह कार्य कर के समाज के बीच एक अच्छा मेसेज देने का काम किया है I


कार्यक्रम में मुख्य रूप से फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के अधिकारियों के धर्म पत्नियां शामिल हुए जिनमे मुख्य रूप से एसोसिएशन की प्रेसिडेंट विभा श्रीवास्तव , वाइस प्रेसिडेंट रुचि उपाध्याय , और सेक्रेटरी पूनम रंजन उपस्थित हुई I इनके अलावे रंजना सामंत , सुनंदिता दास, मीनू पांडियन , प्रोमिला सिंह , मुक्ता श्रीवास्तव , सबिता मिश्रा, लीना रस्तोगी , माधवी चटर्जी , कला पांडे , उर्मिला गुप्ता , एनी सिसली, सीमा कुमार , सुनीता गुप्ता , लीना गुप्ता , रेखा राजपुरोहित , प्रीति बाला , पूजा बख्शी , महविश फातिमा , विशाखा वर्मा , सुधा चौधरी उपस्थित हुई I

Leave a Response