शिव शिष्यता की जननी दीदी नीलम आनंद के 72 बें जन्मदिवस(27 जुलाई) के अवसर पर शिव शिष्यों द्वारा पूरे भारत वर्ष एवं विदेशों में भी वृक्षारोपण पखवाड़ा मनाया गया
शिव शिष्यता की जननी दीदी नीलम आनंद के 72 बें जन्मदिवस(27 जुलाई) के अवसर पर शिव शिष्यों द्वारा पूरे भारत वर्ष एवं विदेशों में भी वृक्षारोपण पखवाड़ा मनाया गया।31 जुलाई को पखवाड़ा का समापन राँची में वृक्षारोपण के साथ हुआ जिसमें मुख्य रूप से श्री अर्चित आनंद(मुख्य सलाहकार)शिव शिष्य परिवार,श्रीमती बरखा आनंद, अध्यक्ष(शिव शिष्य हरीद्रानन्द फ़ाऊंडेशन),श्री शिव कुमार,श्री भूषण,श्रीगौतम,श्री राजेश,श्री रजनीश,श्री आदित्य,श्रीमति सरिता सहित अन्य गुरुभाई/बहन उपस्थित थे,
इस अवसर पर श्री अर्चित ने बताया कि प्रति वर्ष दीदी के नीलम के जन्मदिन के अवसर पर वृक्षारोपण अभियान चलाया जाता है और उसका संरक्षण का संकल्प भी लिया जाता है।आज के बदलते परिवेश में प्रकृति को बचाने और उसके संरक्षण की जिम्मेवारी सभी को उठानी ही होगी,
अब तक हमलोगों ने शिव शिष्यों के द्वारा एक करोड़ से ज्यादा पौधे लगाये हैं इसी कड़ी में इस वर्ष भी करीब चार लाख पौधों को रोपित कर उसके संरक्षण का संकल्प लिया गया है।सभी को ज्ञात हो की दीदी नीलम आनंद जी शिव शिष्यता के जनक साहब श्री हरीन्द्रानंद जी की धर्मपत्नी हैं।
कन्हैया सिंह।