संयुक्त शिक्षक मोर्चा ने शिक्षकों के लंबित समस्याओं पर आदिवासी कल्याण मंत्री से मिलकर रखी बात
शिक्षकों के समस्यायों का जल्द किया जायेगा समाधान : दीपक बिरुआ, मंत्री, झारखंड सरकार
राँची, 01 अगस्त 2024,
झारखंड प्रदेश संयुक्त शिक्षक मोर्चा का प्रतिनिधि मंडल झारखंड सरकार के अगुआ आंदोलनकारी रहे आदिवासी एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री दीपक बिरुआ से मुलाकात कर राज्य के प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों को एम ए सी पी (संवर्धित सुनिश्चित वृत्ति उन्नयन) का लाभ देकर शिक्षकों के साथ हो रहे आर्थिक भेद भाव को दूर किए जाने का अपील किया है।
मोर्चा के प्रदेश संयोजक अमीन अहमद एवं प्रवक्ता अरुण कुमार दास ने कहा कि श्री दीपक बिरुआ झारखंड आंदोलन के अगुआ रहे हैं और वे यहाँ के शिक्षकों के मांगों को बखूबी समझते हैं। उनसे शिक्षकों को काफी उम्मीद है कि वे अपने प्रयास से राज्य के शिक्षकों के लंबित मामलों का समाधान अवश्य करेंगे।
ज्ञातव्य है कि माननीय मंत्री महोदय पूर्व में शिक्षकों के लिए एम ए सी पी के मांग के समर्थन में विधानसभा सत्र के दौरान प्रश्न के माध्यम से सरकार के समक्ष राज्य के शिक्षा एवं शिक्षक हित में सदन पटल पर रख चुके हैं, साथ ही हमेशा से ही शिक्षा एवं शिक्षकों के हित में समस्या समाधान हेतू अग्रसर रहे हैं। इसके साथ ही राज्य में व्याप्त शिक्षकों के अन्य समस्याओं यथा छठे वेतन आयोग के वेतन विसंगति, प्रधानाध्यापक विहीन विद्यालयों की स्थिति, राज्य कर्मिओं की सेवानिवृति आयु साठ (60) वर्ष से बढ़ाकर बासठ (62) वर्ष करने, गृह जिला स्थानांतरण सहित शिक्षा विभाग में अनावश्यक एन जी ओ (NGO) का दखल के मुद्दों को प्रमुखता से रखी गई।
मंत्री महोदय ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त करते हुए कहा है कि शिक्षा एवं शिक्षक हित में सदैव वे तत्पर रहेंगे, साथ ही इस मामले में माननीय मुख्यमंत्री के समक्ष सभी शिक्षकों को भी राज्य के अन्य कर्मचारियों के समान आर्थिक उन्नयन सहित अन्य सभी मांगों को पुरा करने की अपील करूंगा।
प्रतिनिधिमंडल में झारखंड प्रदेश संयुक्त शिक्षक मोर्चा के प्रदेश संयोजक अमीन अहमद, विजय बहादुर सिंह, प्रवक्ता अरुण कुमार दास, आशुतोष कुमार, मो० फखरुद्दीन सहित कई शिक्षक प्रतिनिधि मौजूद थे।