Blog

खिजरी विधानसभा में 8 योजनाओं की मिली स्वीकृति, जल्द होगा शिलान्यास

Share the post

इरबा बेलाल मस्जिद टर्निंग नाली की मिली स्वीकृति

मुजफ्फर हुसैन संवाददाता,

राँची:- राँची जिला के ओरमांझी प्रखंड के ग्राम इरबा में बेलाल मस्जिद टर्निंग से मुजफ्फर हुसैन के घर तक 400 फिट नाली की अब जल्द निर्माण होगी। बेलाल मस्जिद टर्निंग – हुटुप मुख्य पथ पर घरों से निकलने वाला गन्दा व दूषित पानी नमाजी व बाजार आने – जाने वाले राहगीरो की परेशानी का सबब बनता जा रहा था। पिछले कई वर्षों से सड़क पर आसपास घरों का गंदा पानी निकल रहा था। जिसके कारण नमाजी के साथ मुख्य बाजार टांड आने जाने वाले राहगीर को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। लेकिन इस समस्या से नमाजी व राहगीर को निजात नहीं मिल पा रही थी। खिजरी लोकप्रिय विधायक राजेश कच्छप का अंततः प्रयास से मुस्लिम बहुल्य क्षेत्र इरबा में नाली निर्माण की स्वीकृति मिल गयी। खिजरी विधानसभा क्षेत्र में 8 योजनाओं की स्वीकृति मिल चुकी है। खिजरी लोकप्रिय विधायक राजेश कच्छप ने मीडियाकर्मी को बताया कि खिजरी विधानसभा की जनता का मांग अब पुरी होने वाली है।

नामकुम प्रखंड के महुआटोली में डोरंडा पथ से अमेठिया नगर पथ तक 3130 फिट पीसीसी पथ का निर्माण कार्य, ओरमांझी प्रखंड के ग्राम इरबा में बेलाल मस्जिद टर्निंग से मुजफ्फर हुसैन के घर तक 400 फिट नाली निर्माण, नामकुम प्रखंड के आरा बड़काटोली में अजय लिंडा के मुर्गा दुकान से शिलानन्द टोप्पो के घर होते हुए भांदु लोहरा के घर तक पीसीसी पथ का निर्माण, अनगड़ा प्रखंड के ग्राम बीसा के छोटकी गोडंग तालाब रास्ता में 200 फिट गार्डवाल का निर्माण, अनगड़ा प्रखंड के ग्राम बानपुर नदी ढ़िपा में काला रोड से फिलिप मिंज के घर तक 1070 फिट पीसीसी पथ का निर्माण, ओरमांझी प्रखंड के ग्राम गगारी में जगदीश महतो के घर से मुख्य रोड रंजीत उरांव के घर तक 1000 फिट पीसीसी पथ का निर्माण कार्य, नामकुम प्रखंड के ग्राम बरगांवा में दीपक महतो के घर से सपाही नदी तक 1380 फिट पीसीसी पथ निर्माण कार्य, अनगड़ा प्रखंड के ग्राम बोंगाईबेड़ा के डुमारबेड़ा में महादेव उरांव के घर से सोमा उरांव के घर तक 1385 फिट पीसीसी पथ का निर्माण आदि अन्य की स्वीकृति मिली है। खिजरी लोकप्रिय विधायक राजेश कच्छप ने कहा की सड़को, नाली, गार्डवाल आदि का निर्माण हो जाने से खिजरी विधानसभा का दर्जनों गांव एक दूसरे से जुड़ जायेंगे और हजारों-हजार लोगों को आना जाना सुगम हो जायेगा। ग्रामीणों के बीच पहुंचकर स्वीकृत 8 योजनाओं की जल्द से जल्द शिलान्यास किया जाएगा। इधर इन सड़को, नाली, गार्डवाल आदि का स्वीकृति प्रदान किये जाने से ग्रामीण भी काफी खुश नजर आ रहे है। ग्रामीणों ने खिजरी विधानसभा लोकप्रिय विधायक राजेश कच्छप का आभार व्यक्त किया है।

Leave a Response