राष्ट्रीय मुस्लिम मोर्चा का तीसरा राज्य स्तरीय अधिवेशन आज कोकदोरो में,शामिल होंगे सैकड़ो लोग
मुसलमानों के समाजी और सियासी जड़ को मजबूत करने में सम्मेलन कारगर साबित होगा:अब्दुल मजीद
कांके(मोहसीनआलम)-कांके प्रखंड के इस्लामपुर कोकदोरो ईदगाह मैदान में आज रविवार को राष्ट्रीय मुस्लिम मोर्चा का तीसरा राज्य स्तरीय अधिवेशन आयोजित किया गया हैं,जिसकी जानकारी कोकदोरो सेंट्रल अंजुमन कमिटी के सदर अब्दुल मजीद अंसारी ने प्रेस रिलीज जारी कर पत्रकारों को सूचना दी,वहीं उन्होंने बताया कि अधिवेशन दिन के 10 से दोपहर 2 तक चलेगी,जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय मुस्लिम मोर्चा के राष्ट्रीयअध्यक्ष सैयद मकसूद साहब करेंगे,जबकि सम्मेलन का उद्घाटन ईदार ए शरिया रांची के नाजिम ए आला मौलाना क़ुतुबउद्दीन साहब करेंगें,इस अधिवेशन में हिंदुस्तान के विभिन्न हिस्सों से जाने माने सामाजिक राजनितिक जानकार शामिल रहेंगें, वही अब्दुल मजीद अंसारी ने बताया कि राष्ट्रीय मुस्लिम मोर्चा एक राष्ट्रीय स्तर की संस्था है जो पूरे देश में पीड़ित मजलूमों की आवाज बनती है तथा उन्हें न्याय दिलाने का काम करती है।अंत में अब्दुल मजीद अंसारी ने रांची जिले के सभी प्रखंडों के अंजुमन कमेटी के जिम्मेदार, मुस्लिम संगठन के कार्यकर्ता,राजनीतिक अगुवागण, सहित आम जनता से कार्यक्रम में पहुंचने की अपील करते हुए कहा कि हिंदुस्तान में मुसलमानों को किसी भी क्षेत्र में हिस्सेदारी नहीं मिल रही है,मुसलमानों को गैर जैसा व्यवहार हो रहा है,हम लोगों को इस बैठक में जरूर पहुंचनी चाहिए ताकि सम्मेलन आयोजित करने वाले लोगों को प्रोत्साहन मिल सके,मुसलमानों के समाजी और सियासी जड़ को मजबूत करने में यह सम्मेलन कारगर साबित होगा। चट्टानी एकता के साथ संगठित होकर ही हमलोग अपने अधिकार और न्याय पा सकते हैं।