पब्लिक स्कूल्स एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन का जिले का सबसे बड़ा छात्र प्रतिभा सम्मान समारोह लोहरदगा में होगा आयोजित: आलोक कुमार दूबे, राष्ट्रीय अध्यक्ष पासवा
जैक बोर्ड, सीबीएसई, आईसीएसई बोर्ड से उत्तीर्ण मैट्रिक एवं इंटर के 10 हजार से अधिक प्रतिभावान बच्चों को सम्मानित करने का लक्ष्य- आलोक कुमार दूबे
झारखंड के वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव, राज्यसभा सांसद आदरणीय धीरज प्रसाद साहू समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में होंगे सम्मिलित!
लोहरदगा उपायुक्त डॉ बागमारे प्रसाद कृष्ण एवं पुलिस अधीक्षक हरीश बिन जमा भी होंगे सम्मान समारोह में शामिल
पासवा के संयोजक रोहित उरांव होंगे समारोह के गेस्ट ऑफ ऑनर, जिले के महत्वपूर्ण एवं विख्यात शिक्षाविद भी होंगे शामिल!
विधानसभा सत्र के बाद अगस्त माह के प्रथम सप्ताह में बीएस कॉलेज मल्टीपरपज हॉल लोहरदगा में होगा सम्मान समारोह का आयोजन!
रजिस्ट्रेशन के लिए जल्द ही पासवा व्हाट्सएप एवं मेल आईडी जारी कर प्रक्रिया प्रारंभ करेगी
आज दिनांक 26 जुलाई 2024 को पब्लिक स्कूल्स एण्ड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री आलोक कुमार दूबे ने अपने लोहरदगा दौरा के दौरान संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि बहुत जल्द विधानसभा सत्र के बाद अगस्त माह के प्रथम सप्ताह में पब्लिक स्कूल्स एण्ड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन एक विशाल छात्र प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित करने जा रही है। जो लोहरदगा का अब तक का सबसे बड़ा छात्र प्रतिभा सम्मान समारोह होगा।
उन्होंने बताया कि लोहरदगा जिला स्तरीय छात्र प्रतिभा सम्मान समारोह बलदेव साहू कॉलेज मल्टीपरपस हॉल लोहरदगा में आयोजित होगा।
झारखंड के वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव, राज्यसभा सांसद आदरणीय धीरज प्रसाद साहू एवं ने समारोह में बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित होने के लिए अपनी सहमति प्रदान की है। पासवा के राष्ट्रीय संयोजक श्री रोहित उरांव समारोह के गेस्ट ऑफ ऑनर होंगे।
इस कार्यक्रम के आयोजन हेतु पासवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री आलोक कुमार दूबे ने आज लोहरदगा जिले के उपायुक्त आदरणीय श्री वाघमारे प्रसाद कृष्ण जी (डीसी लोहरदगा) और एसपी लोहरदगा हरीश बिन जमा पुलिस अधीक्षक लोहरदगा से भी एक विशेष मुलाकात किया और माननीय उपायुक्त महोदय से सम्मान समारोह के आयोजन एवं कार्यक्रम की सफलता के लिए विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा किया।
पासवा अध्यक्ष आलोक कुमार दूबे ने लोहरदगा उपयुक्त डॉ बागमारे प्रसाद कृष्ण एवं पुलिस अधीक्षक हरीश बिन जमा से मुलाकात की एवं प्रतिभा सम्मान समारोह में शामिल होने का निमंत्रण दिया। उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने पासवा के द्वारा आयोजित विशाल प्रतिभा सम्मान समारोह की सराहना एवं निश्चित रूप से कार्यक्रम में उपस्थित रहने की बात कही।
विशाल सम्मान समारोह में 10 हजार से अधिक बच्चों को सम्मानित करने का लक्ष्य रखा गया है। झारखंड बोर्ड, सीबीएसई तथा आईसीएससी के मैट्रिक तथा इंटर की परीक्षा में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण प्रतिभावान विद्यार्थियों को मोमेंटो तथा मेडल के द्वारा सम्मानित किया जाएगा ताकि उनका मनोबल बढ़कर उन्हें राष्ट्र की मुख्य धारा में जोड़ा जा सके और उन्हें राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरित किया जा सके।
देश भर के विभिन्न राज्यों से पब्लिक स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारी गण एवं झारखंड के प्रत्येक जिले से पासवा के पदाधिकारी गण इस कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।
प्रतिभा सम्मान समारोह में विद्यार्थियों के अतिरिक्त सीमित संसाधन में झारखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा के विकास के लिए समर्पित लोहरदगा जिले के विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्य, शिक्षाविद और झारखंड के महत्वपूर्ण शिक्षाविदों को भी सम्मानित किया जाएगा।
लोहरदगा जिला छात्र प्रतिभा सम्मान समारोह की तैयारी हेतु पासवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री आलोक कुमार दूबे के नेतृत्व में पासवा वॉलिंटियर्स जाबिर रजा ,मो.कैफ, रूपा राव,सलोनी कुमारी ने
आज तैयारी को लेकर लोहरदगा का दौरा किया एवं कार्यक्रम के सफलता की रणनीति बनाई ।लोहारदगा के शांति आश्रम महर्षि दयानंद उत्क्रमित विद्यालय के निदेशक शरत चंद आर्या सहित लोहरदगा जिले के विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्य एवं बच्चों से संवाद स्थापित किया गया।
बड़े जोश और उत्साह के साथ लोहरदगा जिले के निजी विद्यालयों के प्राचार्य एवं बच्चे जिला स्तरीय छात्र प्रतिभा सम्मान समारोह में सम्मानित होने के लिए उत्साहित दिखे।