Blog

पठान तंजीम रांची का चुनाव का ऐलान, इस दिन होगा चुनाव

Share the post

किसी भी तरह के अपराधिक मामला है तो चुनाव नहीं लड़ सकते

जाने कौन लड़ सकता हैं चुनाव, किस उम्र के कौन सी पद पर चुनाव लड़ सकता है, देखें

रांची: पठान तंजीम रांची का चुनाव का ऐलान हो चुका है। इस दिन होगा चुनाव।
सदस्यता अभियान / मतदाता बनाने की प्रक्रिया 20/7/24 से 22/7/24 तक।

फार्म जमा होगा 21/7/2024 से 23/7/2024 तक

मतदाता सूचि का प्रकाशन – 27/7/24 को फाईनल

नामांकन पत्र की बिक्री – 28/7/24 से 31/7/24 तक ऑफिस से 8:30 हो 9:30

नामांकन पत्र जमा करने की तिथि 29/7/2024 से 2/8/2024 तक बाद नमाज़ ईशा

नामांकन वापसी : – 3/8/2024

नामांकन पत्र की स्कूटनी व प्रकाशन: 4/3/24

प्रत्याशियों को सिंबल चुनाव चिन्ह आवंटन : 6/8/2024

मतदान : 25/8/24 (रविवार)

मतदान का समय पूर्वाहन (10.00-04.00) बजे तक ।

) मतदान केन्द्र : मुसाफिर खाना, अंजुमन प्लाजा, पिन-834001 मेन रोड, राँची (झारखण्ड)
शर्त
मतदाता भारतीय नागरिक होगा, उसे किसी भी न्यायालय के द्वारा अपराधिक मामला में दोषी घोषित नहीं किया गया हो, एवं न्यूनतम दो वर्ष से अधिक की सजा नहीं पाया हो।

मतदाता पठान तंजीम, रॉची का सदस्य होना जरूरी

मतदान के समय पठान तंजीम, राँची के द्वारा प्रदत पहचान प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा । (पहचान प्रमाण पत्र की गड़बड़ी होने की सूरत में आधार कार्ड प्रस्तुत करना होगा)

अध्यक्ष, महासचिव और कोषाध्यक्ष पद के प्रत्याशी की उम्र सीमा 30 वर्ष से कम एवं 65 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए एवं शैक्षणिक योग्यता कम से कम आलिम या मैट्रिक तक हो।

उपाध्यक्ष व सचिव के उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 25 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए एवं शैक्षणिक योग्यता कम से कम मदरसा या विद्यालय से 8 वीं पास हो।

पदों के लिए नामांकन शुल्क:-
अध्यक्ष : -1,000
उपाध्यक्ष : 8,00
महासचिव : 7,00
सचिव : 6,00
कोषाध्यक्ष : 5,00

Leave a Response