किसी भी लड़की के शादी में एक लाख देगी कमिटी
अंजुमन इस्लामिया कमिटी, सीमालिया, रातू का ऐतिहासिक फैसला हर लड़की के शादी में दिया जाएगा एक लाख की सहयोग राशि
रांची : अंजुमन इस्लामिया सिमलिया रातू, रांची की आवश्यक बैठक जामा मस्जिद सीमालिया में सदर मोहम्मद जावेद मंसूरी की अध्यक्षता में आयोजित की गई.. बैठक में यह तय किया गया सिमलिया क्षेत्र में किसी भी लड़की का निकाह चाहे वह अमीर हो या गरीब उसे कमेटी ₹100000 शादी को आसान करने के लिए देगी
साथ ही बैठक में यह चर्चा की गई की सिमलिया को नशा मुक्त गांव बनाना है. नशा करने वाले नवजवानों पर अपनी तरफ से दंड निर्धारित करेगी। सीमालिया में किसी तरह की परेशानी मुसीबत होने पर कमेटी लोगों की मदद और उसे दूर करने का प्रयास करेगी. कमेटी ने यह भी फैसला किया कि लोगों से शादी में फिजूल खर्ची रोकने का गुजारिश की. सीमलिया बस्ती के लोग आपसी इतिहाद और मिलजुल कर रहेंगे यह भी फैसला हुआ.
बस्ती में कोई भी बारात आए तो अधिक से अधिक 50 बाराती ही आएंगे या जाएंगे. सिमलिया अंजुमन इस्लामिया के सदर मोहम्मद जावेद मंसूरी,सचिव इमरान अंसारी, उपाध्यक्ष गयासुद्दीन अंसारी,सह सचिव बरकत अंसारी और कोषाध्यक्ष इमरान अंसारी समेत सिमलिया बस्ती के सैकड़ो के संख्या में लोग मौजूद थे.