केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का राजद महिला प्रकोष्ठ द्वारा पुतला दहन कल : रानी कुमारी
*छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं : कैलाश यादव
रांची। नीट परीक्षा पेपर लीक मामले को लेकर प्रदेश राजद कार्यालय में शुक्रवार को एक महत्वपूर्ण बैठक हुई।
बैठक में चर्चा के दौरान निर्णय लिया गया कि 22/6/24 (शनिवार) को राजद महिला प्रकोष्ठ के तत्वावधान में शाम 4 बजे अलबर्ट एक्का चौक (फिरायालाल चौक) पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का पुतला दहन किया जाएगा। इस अवसर पर राजद के प्रदेश पदाधिकारी/ जिला/महानगर के सभी नेता कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।
बैठक के दौरान प्रदेश महासचिव सह मीडिया प्रभारी कैलाश यादव ने कहा कि देश में नीट पेपर लीक मामला अत्यंत गंभीर विषय है।
उन्होंने कहा कि भाजपा शासित प्रदेशों में एवं मोदी सरकार के कार्यकाल में पेपर लीक मामला सबसे बड़ा घोटाला है। देशभर में छात्र, युवा सामाजिक संगठन और राजनीतिक दल आंदोलनरत हैं। इसके बावजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुप्पी साधे हुए हैं।
यह संकेत देता है कि नीट परीक्षा के लिए एनटीए की साठगांठ केंद्र सरकार के साथ है।
उन्होंने कहा कि देश के लगभग 25 लाख छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाली केंद्र सरकार के विरुद्ध प्रदर्शन के तहत शाम 4 बजे फिरायालाल चौक पर पुतला दहन किया जाएगा।
इस दौरान राजद महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष रानी कुमारी ने कहा कि बच्चों के भविष्य के साथ मोदी सरकार वर्षों से खिलवाड़ कर रही है। तमाम परीक्षा में पेपर लीक होना केंद्र सरकार की विफलता है।
बैठक में राजद महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष रानी कुमारी,श्रमिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष सुधीर गोप,प्रदेश सचिव रामकुमार यादव,शब्बर फातमी,सुरेश राय,विवेक रजक, शालिग्राम पांडेय,महादेव ठाकुर,बैजनाथ प्रसाद सहित अन्य मौजूद थे।