Blog

झारखंड पुलिस एसोसिएशन ने डीआईजी कार्मिक नौशाद सर को अनुकंपा में 101 को नौकरी देने पर आभार प्रकट किया

Share the post

रांची: संयुक्त सचि: झारखंड पुलिस कर्मियों के आश्रितों के लंबित अनुकम्पा नियुक्ति पत्र वितरण पहल कर दिया गया है। झारखंड के 101 आश्रितों को अब अनुकंपा की नौकरी दी गई है। इसको लेकर झारखंड पुलिस एसोसिएशन डीजीपी झारखंड , एडीजी , डीआईजी कार्मिक मोहम्मद नौशाद आलम सर के आज अध्यक्षता में यह सफल हो पाया है एवं लगभग दो करोड़ रूपया कल्याण कोष में पुलिस एवं पुलिस अधिकारी को राशि स्वीकृत की गई यह भी डीआईजी कार्मिक नौशाद अलम सर की अध्यक्षता में हुआ।

वहां मौजूद पुलिस अधीक्षक पियूष पांडे जी एवं प्रांतीय अध्यक्ष श्री योगेंद्र सिंह एवं महामंत्री मो महताब आलम एवं मेंस यूनियन के अध्यक्ष करण सिंह एवं महामंत्री रमेश उरांव भी मौजूद थे आभार व्यक्त करते हैं कि कल्याण कार्य में डीआईजी कार्मिक नौशाद साहब का बहुत बड़ा योगदान रहता है इसके लिए फिर से पूरी प्रांतीय टीम उनका आभार प्रकट करती है। मो महताब महामंत्री झारखंड पुलिस एसोसिएशन केंद्रीय कार्यालय राँची।

Leave a Response