मामला निजी अस्पताल संचालक से मरीज को राहत दिलाने का
लोक सेवा समिति ने आईएमए के स्टेट सेक्रेटरी डॉ.प्रदीप कुमार सिंह के प्रति किया आभार व्यक्त
रांची। झारखंड की ख्यातिप्राप्त सामाजिक संस्था लोक सेवा समिति ने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की झारखंड प्रदेश इकाई के राज्य सचिव डॉ. प्रदीप कुमार सिंह के प्रति आभार व्यक्त किया है। समिति के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष जाने-माने समाजसेवी मोहम्मद नौशाद खान ने डॉ. सिंह को धन्यवाद देते हुए कहा है कि निजी अस्पताल प्रबंधकों को मरीजों का आर्थिक शोषण नहीं करने की सलाह दिया जाना आईएमए की सराहनीय पहल है।
निजी अस्पताल संचालक द्वारा इलाज के एवज में मनमानी राशि वसूले जाने के मामले में शिकायत प्राप्त होने पर डॉ.सिंह ने त्वरित संज्ञान लिया और मरीज को राहत दिलाई, यह पीड़ित मानवता के प्रति उनके समर्पण का परिचायक है।
नौशाद खान ने कहा कि यह सर्वविदित है कि कुछ निजी अस्पताल संचालक बेहतर चिकित्सा सुविधा और इलाज के नाम पर मरीजों से काफी राशि ऐंठ लेते हैं। कुछ निजी अस्पताल प्रबंधकों द्वारा तो मानवीय संवेदनाओं को भी तार-तार कर दिया जाता है। मरीजों के परिजनों की आर्थिक स्थिति से बेपरवाह बेखौफ होकर इलाज के एवज में भारी-भरकम राशि वसूल ली जाती है। मरीज के परिजन इस हालात में नहीं होते कि निजी अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ आवाज उठा सकें।
उन्होंने कहा कि इस दिशा में सरकार को ठोस कदम उठाने की जरूरत है, ताकि निजी अस्पताल मनमानी न कर सकें और मरीजों का आर्थिक शोषण बंद हो।
गौरतलब है कि बीते दिन राजधानी के टाटीसिल्वे स्थित स्वर्णरेखा अस्पताल में भर्ती एक महिला मरीज के इलाज के दौरान ऑक्सीजन चार्ज के एवज में अस्पताल प्रबंधन ने 28200 रुपए वसूल लिए थे। इस मामले में जब परिजनों ने आईएमए के स्टेट सेक्रेटरी डॉ.प्रदीप कुमार सिंह से संपर्क करते हुए उनसे मदद मांगी, तो उन्होंने अविलंब इसे गंभीरता से लेते हुए उक्त अस्पताल प्रबंधक से संपर्क कर मरीज को राहत दिलाई। डॉ.सिंह की पहल पर अस्पताल प्रबंधन ने ऑक्सीजन चार्ज के एवज में ली गई राशि में से दस हजार रुपए लौटा दिया।

You Might Also Like
मस्जिद आला हजरत अशर्फी में शोहदा ए कर्बला का आयोजन
रांची: फैजान गौसुल-वोरा कमेटी, सत्तार कॉलोनी, बरियातु के द्वारा शोहदा ए कर्बला 2025 का आयोजन किया गया। फैजान गौसुल-वोरा कमेटी...
दिशोम गुरु शिबू सोरेन के स्वास्थ्य लाभ के लिए झारखंड के समस्त राज्यकर्मी और पदाधिकारी दुआ और प्रार्थना करें : आदिल जहीर
झारखंड राज्य कर्मचारी महासंघ ने दिशोम गुरु शिबू सोरेन के स्वास्थ्य लाभ के लिए समस्त राज्यकर्मियों और पदाधिकारी से दुआ...
मुहर्रम कब से शुरू हुआ और किसने किया? जाने
ताजीयादारी मुहर्रम का परवर्तक बादशाह तैमुर लंग मुहर्रम कोई त्योहार नहीं है यह सिर्फ इस्लामी हिजरी सन का पहला महीना...
“भावनात्मक दृश्यों की शूटिंग से पहले मैं अक्सर सॉफ्ट इंस्ट्रूमेंटल म्यूजिक या श्री एम जैसे स्पीकर्स को सुनती हूँ”: ‘चक्रवर्ती सम्राट पृथ्वीराज चौहान’ में कर्पूरा देवी की भूमिका निभा रहीं अनुजा साठे ने बताई अपनी प्रक्रिया
मुंबई, जुलाई 2025: सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन का ऐतिहासिक मेगा शो 'चक्रवर्ती सम्राट पृथ्वीराज चौहान' अपने गहन कथानक और दमदार अभिनय...