Ranchi Jharkhand News

कांग्रेस प्रत्याशी यशस्विनी सहाय ने गुरुद्वारा में की कारसेवा

Share the post

विशेष संवाददाता

रांची। कांग्रेस प्रत्याशी यशस्विनी सहाय शुक्रवार को शहर के मेट्रो गली, रातू रोड के भगत सिंह चौक स्थित गुरुद्वारा के महान कीर्तन दरबार में आयोजित नगर कीर्तन में शामिल हुईं।


इस अवसर पर सुश्री सहाय ने गुरुद्वारा में मत्था टेका और कार सेवा की। इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय भी उपस्थित थे।
मौके पर आरुषि वंदना, पिया बर्मन, गुरुद्वारा प्रबंध समिति के दिलीप गुप्ता, जीतू अरोड़ा, राजू काठपाल, गुलशन मीढ़ा, नरेश मक्कड़, नरेश पपनेजा, अर्जुन मीढ़ा, मनीष मीढ़ा, वेद प्रकाश मीढ़ा सहित काफी संख्या में श्रद्धालुगण मौजूद थे।

Leave a Response