Jharkhand News

ड्रीम सिटी डिज्नीलैंड मेला में अंडर वाटर फिश टनल एक्वेरियम का उद्घाटन

Share the post

रांची: ड्रीम सिटी डिज्नीलैंड मेला शहीद मैदान दूर्वा रांची में लगाया गया है । इस मेला में इंडिया का सबसे बड़ा फिश टनल अंडरवाटर का उद्घाटन किया गया, इसमें शो पेश किया जा रहा है ,जो रांची शहर के लिए बिल्कुल नया है और यह झारखंड में पहली बार हो रहा है। फिश टनल एक्वेरियम में 150 तरह की मछलियां है, जो कि लगभग 100000 है। रांची के लोगो को बैंकॉक के फिश टनल का मजा यहां मिलेगा। साथ मेला घूमने आए हुए लोगों के खरीदारी के लिए 125 स्टाल लगाए गए हैं जो पूरे देश के हर एक राज्य बंगाल, उड़ीसा, कर्नाटक, दिल्ली, मुंबई, राजस्थान, आदि है। जहां महिलाओ की सामान का पूरा ख्याल रखा गया जिसमें लेडिस चप्पल, बैग, पर्स,क्रोकरी अचार ,ज्वेलरी, खिलौना इत्यादि है। साथ ही मनोरंजन के लिए अलग-अलग प्रकार के झूले लगाए गए हैं , जैसे ब्रेक डांस, ड्रायगन ,ट्रेन टोरा टोरा ,बड़ा नाव,ज्वाइंट व्हील साथ ही बच्चों के लिए छोटे छोटे झूले लगाए गए हैं, जैसे मिनी ट्रेन, वाटर बोट ,धूम बाइक ,स्कॉर्पियो , थ्री इन वन, मिक्की माउस इत्यादि साथ ही खाने पीने के भी कई स्टाल लगाए गए हैं ।

अंडरवाटर फिश टनल में अलग-अलग प्रकार के देसी विदेशी मछलियों का संगम होगा एवं फिश टनल के अंदर लोग अपना सेल्फी भी ले सकते हैं ।इसके लिए अलग से एक सेल्फी का बड़ा जॉन बनाया गया है जो रांची शहर के लिए एकदम नया है। डिज्नीलैंड मेला का समय शाम 4:00 बजे से रात 10:00 बजे तक रहेगा और इसकी एंट्री फीस ₹20 होगी। इस मौके पर संचालक कृष्ण कुमार शॉ और डिज्नीलैंड मेला के प्रबंधक अजीत कुमार झा मौजूद थे।।

Leave a Response