Ranchi Jharkhand News

सेण्ट्रल मुहर्रम कमिटी रांची ने मेन रोड में शिविर लगा कर सरहुल जुलूस का भव्य स्वागत किया

Share the post

सेण्ट्रल मुहर्रम कमिटी रांची ने मेन रोड में शिविर लगा कर सरहुल जुलूस का भव्य स्वागत किया सरपरस्त मो सईद की सरपरस्ती में शिविर में सेंट्रल मुहर्रम के अकिलुर्रहमान, मो अफताब,मो इस्लाम,मो तौहीद,जावेद गद्दी, मो. महजूद खलीफा,मासूम गद्दी,मो शफीक,मो नईम, हाजी माशूक मो अब्दुल्लाह चीना गद्दी, जसीम हसन,परवेज

आलम,एनायतुल्लाह सहित काफी सख्यां में प्रमुख लोगों ने जुलूस में शामिल प्रकृतिक जुलूस का स्वागत किया एवं रांची की सड़कों में ईद एवं सरहुल के अवसर पर सद्भवना का अदभुत नजारा दिखा तथा ईद ,और सरहुल की एक दूसरे को बधाई देते हुए लोग नज़र आये।
अकीलुर्रहमान- महासचिव 9835130183
मो. इसलाम- प्रवक्ता 7903259771
सेन्ट्रल मुहर्रम कमिटी रांची।

Leave a Response