महाराजा मदरा मुंडा फुटबाल टूर्नामेंट शुरु
मुजफ्फर हुसैन संवाददाता,
राँची: महाराजा मदरा मुंडा फुटबाल चैंपियन ट्रॉफी टूर्नामेंट का उद्घाटन मंगलवार को रेन्डो पतरातू स्थित महाराजा मदरा मुंडा स्टेडियम में मुख्य अतिथि जिप सदस्य सह आजसू जिलाध्यक्ष संजय कुमार महतो व विशिष्ट अतिथि मदन महतो व आयोजक मंडली के मुख्य संरक्षक कांके प्रखंड प्रमुख सोमनाथ मुंडा ने फुटबॉल को कीक मारकर किया। उद्घाटन मैच में झारखंड ज्योति क्लब चुट्टू ने ट्राई ब्रेकर में नाईन बुलेट कवाली को 5-4 से पराजित किया। इससे पूर्व दोनो ही टीमें बराबरी पर थी। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अतिथियों ने अंकित कुमार को दिया। दूसरा मैच धनबाद ने बीपीएस दुबलिया को ट्राई ब्रेकर में 4-2 से पराजित किया। इस मैंच में दोनो ही टीम बड़ी रोमांचक खेल का प्रदर्शन करते हुए 1-1 गोल की बराबरी पर रही। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अतिथियों ने अमित बाउरी को दिया।
इससे पूर्व अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। टूर्नामेंट के मुख्य संरक्षक सोमनाथ मुंडा ने अतिथियों को बुके देकर स्वागत किया। मुख्य संरक्षक सोमनाथ मुंडा ने बताया कि इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीमों ने हिस्सा लिया है,जिसमें झारखंड के विभिन्न जिलों के अलावा अन्य राज्य के टीम भी शामिल है। इस मौके पर आयोजक मंडली के मुख्य संरक्षक सह कांके प्रखंड प्रमुख सोमनाथ मुंडा, अध्यक्ष संजय मुंडा, उपाध्यक्ष रंजन लकड़ा, सचिव अजय एक्का, संजीत सिंह मुंडा, प्रेम किशोर महतो, हाजी हैयात अंसारी, देवचंद मुंडा, नसीमुद्दीन अंसारी, मंगरा मुंडा, अरुण कच्छप, अजय मुंडा, संदिप कुमार, शिवधर रजवार आदि कार्यकारिणी सदस्य के अलावे खेल प्रेमी मौजूद थे।बुधवार को पहला मैच अंश क्लब कांके बनाम पाहन स्पोर्ट्स क्लब रांची,दूसरा मैच मेकॉन स्पोर्ट्स क्लब रांची बनाम एमएएम एफसी के बीच खेला जाएगा।