मनरखन महतो बी०एड० कॉलेज में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस का जन्म दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
मुजफ्फर हुसैन संवाददाता
, राँची:- मनरखन महतो बी० एड० कॉलेज में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस का 128 वाँ जन्म दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का प्रारंम्भ कॉलेज के अध्यक्ष माननीय मनरखन महतो, निदेशक मनोज कुमार महतो, प्राचार्य डॉ० दूधेश्वर महतो, प्रशासिका मीना कुमारी एवं प्रबंधक मुकेश कुमार ने नेताजी के प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित करके किये।
इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष माननीय मनरखन महतो ने प्रशिक्षुओं को प्रोत्साहित करते हुए नेताजी के कथन का उल्लेख किया अपनी ताकत पर भरोसा करो, उधार की ताकत तुम्हारे लिए घातक है प्राचार्य डॉ० दूधेश्वर महतो ने कहा कि नेताजी ने आजादी के लिए जय हिन्द, तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा, दिल्ली चलो जैसे नारे दिए। सुभाष चन्द्र बोस का व्यक्तित्व एवं कृतित्व अनुकरणीय है। उनका सम्पूर्ण जीवन राष्ट्र को समर्पित था। वे महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी कुशल नेतृत्वकर्त्ता एवं निडर वक्ता थे। इस दौरान प्रशिक्षुओं ने नेताजी के जीवन पर आधारित एक लघु नाटिका का मंचन किया। इस दौरान सभी व्याख्यातागण एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।