मायापुर अंजुमन कमेटी का सदर बने अब्दुल मजीद अंसारी, सेक्रेटरी अब्दुल रशीद अंसारी व खजाँची मोहम्मद मंजूर अंसारी
मुजफ्फर हुसैन संवाददाता,
राँची:- मायापुर अंजुमन कमेटी चुनाव प्रभारी हैदर अंसारी की अध्यक्षता में सोमवार को बैठक किया गया। जिसमे पुराने मायापुर अंजुमन कमेटी को भंग करके नई पदाधिकारियों का सर्व सम्मति से चयन किया गया। जिसमें सदर पद के लिए अब्दुल मजीद अंसारी, सेक्रेटरी पद के लिए अब्दुल रशीद अंसारी तथा खजांची पद के लिए मोहम्मद मंजूर अंसारी का चयन किया गया। नौजवान कमेटी में सदर पद के लिए मोहम्मद रिजवान अंसारी, सेक्रेटरी पद के लिए मोहम्मद असलम अंसारी, खजांची पद के लिए मोहम्मद आफताब आलम को चयन किया गया। चुनाव प्रभारी हैदर अंसारी मायापुर अंजुमन कमेटी के नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई दिया। मायापुर गांव के निजाम को सही तरह से चलाने का मशवरा दिया। चुने गए सभी प्रत्याशी मायापुर अंजुमन कमेटी की कमान संभालेंगे। उन्होंने कहा कि समुदाय की एकता और भलाई का काम किया जाए और सभी को साथ लेकर चला जाए।