Jharkhand News

अंजुमन इस्लामिया बाड़ागाई द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन

Share the post

 

छात्रों को एस.पी नौशाद आलम ने अवार्ड से किया सम्मानित 

रांची, 25 जून: ( मो॰ मेराजुद्दीन )अंजुमन इस्लामिया बाड़ागाई द्वारा मैट्रिक और इंटर के सफल छात्रों के लिए मदरसा फैज़ आम/प्रोग्रेसिव हाई स्कूल परिसर में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया ।इस सम्माननीय समारोह की शुरुआत तिलावत ए कुरान के साथ से हुई। उसके बाद अंजुमन इस्लामिया बाड़ागाई के सचिव मास्टर ज़िक्रुल्लाह ने स्वागत भाषण दिया और मेहमानों का गुलदस्ता भेंट करके और शॉल ओढ़ाकर गर्मजोशी से स्वागत किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता हाजी शफीउल्लाह ने की और संचालन का दायित्व मदरसा फैज आम/प्रोग्रेसिव हाई स्कूल की पांच सदस्यीय कमेटी के मास्टर इमरान, हाजी रेजाइर्रहमान, अब्दुल खालिद, इन्तेखाब अंसारी व मिनहाज अख्तर ने निभाया।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रांची ग्रामीण एस.पी जनाब नौशाद आलम, और रांची यूनिवर्सिटी के पूर्व प्रशासनिक अधिकारी मोहम्मद मुल्तान साहब शामिल रहे।

इस समारोह में मुख्य अतिथि ग्रामीण एस पी नौशाद आलम साहब ने बच्चों और गार्जियन को सम्बोधित करते हुए कहा कि जिंदगी में आगे बढ़ना है तो यह ज़रूरी है कि आप मेहनत करें आपको आगे बढ़ने से कोई रोक नहीं सकता लेकिन इसके लिए ज़रूरी है कि आपके बीच शांति बनी रहे जब माहौल खुशनुमा होता है तो बच्चों को पढ़ने लिखने में मन लगा रहता है और अगर किसी कारण गांव घर का माहौल कुछ असामजिक लोगों के कारण खराब होता है तो इसमें सबसे ज्यादा प्रभाव बच्चों पर पड़ता है इसलिए चाहिए कि हम अपने समाज के माहौल को अच्छा रखे। साथ साथ उन्होंने बच्चों को आगे बढ़ने के लिए कई सारे बातें बताई।

इस समारोह में मुख्य  रूप से अंजुमन इस्लामिया बड़ागाई के सदर हाजी सफीउल्लाह, सचिव मास्टर जीकरुल्लाह,  साबिक सदर इक़बाल अहमद, खाजीन मास्टर साजिद, इंजीनियर मुहम्मद साकिब अंसारी, हाजी जाकिर हुसैन,साबिक सदर मुमताज अहमद,  हबीबुल्लाह,हाजी इब्राहिम, मेराज अहमद, जावेद आलम, परवेज अंसारी, तबरेज आलम, मेराज अंसारी,  महफूज आलम, अब्दुल मुत्तलिब, , मास्टर मोईज अख्तर, नजीर अहमद,  विशेष रूप से उपस्थित थे.

इस कार्यक्रम में मैट्रिक और इंटरमीडिएट में सफल कुल 120 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया, जिसमें मैट्रिक के टॉप 3 में आने वाली सुमईया परवीन, नगमा परवीन, नाजनीन परवीन को मुख्य अतिथि जनाब नौशाद आलम साहब ने पुरुस्कृत किए  वहीं इंटर आर्ट्स, कॉमर्स व साइंस के टॉप 3 में आने वाले आतिफ बशीर, रुखसार परवीन, शोएबा शाहीन, नफीजुर रहमान, मिकाइल आफताब, अयान अहमद, ताहिरा परवीन, शबनम परवीन, रोशन परवीन को अंजुमन इस्लामिया के सदर हाजी शफिउल्लाह, सचिव मास्टर जीकरुल्लाह, मोहम्मद मुल्तान, हाजी रेज़ाउर्रहमान, मास्टर साजिद, सबिक़ सदर इकबाल अहमद, इंतिखाब अंसारी, मास्टर मोइज अख्तर, ने पुरस्कृत किया.इसके अलावा मदरसा फैज आम/प्रोग्रेसिव हाई स्कूल में आयोजित सीरत क्विज  में भाग लेने वाली छात्राओं को भी पुरस्कार दिया गया।आखिर में  संचालन कर रहे मास्टर इमरान ने सभी अतिथियों, जिम्मेदारों, दर्शकों  को धन्यवाद देते हुए कार्यकरम का समापन किया।कार्यक्रम को सफल बनाने में अंजुमन इस्लामिया बाड़ागाई के जिम्मेदारान एवं मदरसा फैज आम/प्रोग्रेसिव स्कूल के शिक्षक मौलाना मंसूर आलम, हाफिज इमामुद्दीन, हाफिज कुर्बान, मास्टर सोहेल, मास्टर तौहीद अंसारी, मास्टर अब्दुल वहाब, मास्टर तौहीद आलम,मास्टर अब्दुल हमीद , मुहम्मद मेराजुद्दीन, शामिल रहे। सालेहा खातून, शाहिना परवीन,  राबिया, साइयरा , सालेहा आफरीन, शगुफ्ता  परवीन, अफसाना परवीन, साजदा परवीन, साजिया परवीन और एस.आई.ओ के सदस्य आदि ने अहम भूमिका निभायी.

Leave a Response