Ranchi Jharkhand

21 जनवरी को मशहूर सिंगर कुमार शानू रांची में

Share the post

सेक्युरिटी इतनी टाइट कि परिंदा भी पर न मार सके

रांची: आगामी 21 जनवरी को बॉलीवुड के मशहूर सिंगर कुमार सानू जी नए साल के उपलक्ष में रॉची इस कार्यक्रम में अपना जलवा बिखेरेंगे। फास्ट कलाकार के डायरेक्टर परम शाह, सह डायरेक्टर अविनाश कुमार और रमीज़ बारी ने बताया कि रांची में कुमार सानू का पहला लाइव कॉन्सर्ट 21 जनवरी को होना है। जिसमें तकरीबन 9000 से 12000 लोगों की शामिल होने का अनुमान है। जिसकी तैयारी जोर शोरो से चल रही है और इसमें सेक्युरिटी का पुख्ता इंतजाम किया गया है। जिसमे 300 बाउंसर, 300 सेक्युरिटी और 300 वॉलेंटियर्स सुरक्षा के लिए तैनात रहेंगे। विधि व्यवस्था सम्पूर्ण रूप से की गई है। प्रोग्राम में कुमार सानू जी के साथ फास्ट कलाकार के कलाकार भी अपनी कला का जादू बिखेरेंगे। गेट 2 बजे से खुल जायेगा। 2 से 4:30 बजे तक संगीत, नृत्य इत्यादि का कार्यक्रम चलेगा। कुमार सानू जी 4:30 बजे मंच पर पहुंचेंगे और 7 बजे तक लगातार उनका प्रोग्राम चलेगा। आयोजकों ने बताया के टिकट बहुत धड़ल्ले से बिक रही है और कुछ ही दिनों बाद टिकट की बिक्री बंद कर दी जाएगी। क्योंकि टिकट बिक्री का टारगेट पूरा हो जायेगा। फास्ट कलाकार के डायरेक्टर एवं सह डायरेक्टर ने बताया कि पुरे प्रोग्राम के दौरान खाने पिने का स्टाल की व्यवस्था भी की जा रही है। पार्किग की निःशुल्क वयवस्था की गई है। बुजुर्गों के लिए पार्किग स्थल से स्टेडियम तक लाने के लिए गाड़ी की गई है। टिकट को चार कैटेगरी में रखा गया है-।टिकट के लिए रॉची के 27 अलग अलग जगहों पर काउंटर बनाया गया है। इसके साथ साथ होम डिलीवरी की व्यवस्था भी की गई है।

Leave a Response