गुणवत्ता युक्त शिक्षा के साथ-साथ बच्चों में संस्कार भी विकसित करें : इंदरजीत सिंह


आरीशान एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी का वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित
सामाजिक नवनिर्माण के लिए शिक्षित समाज जरूरी: मसूद कच्छी
रांची। आरीशान एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी द्वारा संचालित सिटी पब्लिक स्कूल, संत केएमसी पब्लिक स्कूल व लिटिल एंजेल्स हाई/ इंटर स्कूल का वार्षिक समारोह पुरस्कार वितरण समारोह शनिवार को लोयोला ट्रेनिंग सेंटर हॉल, (पुरुलिया रोड) रांची में आयोजित किया गया। इस अवसर पर नेशनल पावर लिफ्टिंग चैंपियन व एशियाई बेंच प्रेस चैंपियन इंद्रजीत सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि समारोह में शिरकत किया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि आईएफए के डायरेक्टर मो. साबिर हुसैन, शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी आशीष भाटिया, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, झारखंड के अध्यक्ष राजेश सिन्हा सन्नी और सिटी पब्लिक स्कूल की सेवानिवृत शिक्षिका साफिया नाहिद मौजूद थे।

समारोह को संबोधित करते हुए नेशनल पावर लिफ्टिंग चैंपियन इंद्रजीत सिंह ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में आरीशान एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी द्वारा किए जा रहे कार्य सराहनीय हैं। उन्होंने कहा कि स्वस्थ और स्वच्छ समाज निर्माण के लिए शिक्षा बहुत जरूरी है। शैक्षणिक विकास के साथ-साथ शिक्षकों को बच्चों में संस्कार विकसित करने की दिशा में भी प्रयासरत रहना चाहिए।

विशिष्ट अतिथि राजेश सिंह सन्नी ने कहा कि स्वस्थ और सशक्त राष्ट्र के लिए समाज का शिक्षित होना आवश्यक है। वहीं, शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी आशीष भाटिया ने स्कूली बच्चों को पढ़ाई के प्रति लगन और परिश्रम से लगे रहने की सलाह दी। सिटी पब्लिक स्कूल की सेवानिवृत शिक्षिका साफिया नाहिद ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में आरीशान एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी द्वारा किए गए उल्लेखनीय कार्य काफी सराहनीय हैं। संस्था की ओर से संचालित स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण और संस्कार युक्त शिक्षा प्रदान किया जाना स्वागत योग्य कदम है।

उन्होंने छात्रों को शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद में भी अग्रणी भूमिका निभाने की
सलाह दी। समारोह में स्कूल की प्राचार्या कहकशां मसूद द्वारा स्वागत भाषण दिया गया।

समारोह में स्कूली बच्चों द्वारा नृत्य-संगीत की प्रस्तुति ने उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं, स्कूल के छात्र -छात्राओं द्वारा नागपुरी, हरियाणवी, बंगाली, पंजाबी व गुजराती नृत्य-संगीत पूरे समारोह में आकर्षण का केंद्र बना रहा। समारोह के दौरान सुप्रसिद्ध कव्वाल द्वारा प्रस्तुत कव्वाली का दर्शकों ने खूब आनंद उठाया।
समारोह में शान तलहा मसूद ने छात्रों का उत्साह वर्धन किया।

मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों द्वारा स्कूली छात्रों व मैट्रिक की परीक्षा में शीर्ष स्थान लाने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार दिए गए। संस्था के निदेशक व शहर के जाने-माने समाजसेवी मसूद कच्छी ने शैक्षणिक विकास के क्षेत्र में संस्था द्वारा अब तक की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। श्री कच्छी ने कहा कि शिक्षा के बिना हम शिक्षित समाज की कल्पना नहीं कर सकते।

समारोह के द्वितीय सत्र में स्कूल के पास आउट छात्रों के सम्मान में विदाई समारोह का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर मास्टर उस्मान, मास्टर महताब, गुलाम गौस, सैयद अंसारुल्लाह, आसिफ ज़िया, आदिल अफनान, राणा, सादिया अनवर, बुशरा, राज दिलशाद खान, शब्बीर, टी रहमान, सुशीला, उजमा सहित काफी संख्या में अभिभावकगण, शिक्षाविद् व अन्य गणमान्य उपस्थित थे।









