खानकाह मे लंगर ए गौसुल आज़म का एहतेमाम


रांची।हर माह की तरह इस माह भी डोरंडा मणिटोला फिरदौस नगर स्थित खानकाह मज़हरिया मुनअमिया में शुक्रवार को सैयदना गौसुल आजम के मनकिब और उनकी तालीमत के हवाले से मजलिस व लंगर ए गौसुल आजम का एहतेमाम ज़ेरे सदारत पीरे तरीकत रहबरे शरीयत हजरत अल्लामा अल्हाज सैयद शाह अलकमा शिबली कादरी अबुलओलाइ के जानिब से किया गया जिसमें शहर के मुख्तदर ओलमाए कराम और मस्जिदों के आइम्मा हाजिर हुए। बाद मगरिब सैयदना गौसे पाक की फ़रामिल पर जेबे सज्जादा ने गुफ्तगू किया। मौलवी मनोरुद्दीन ने नाथखानी किया। मौलाना सैय्यद अबू राफे तिब्बरानी ने सजरा पड़ा और खानकाही रवायत के मुताबिक फातिहाखानी हुई। जिसमें सैय्यद अबू केहाफा हेजाजी सैय्यद अबू ज़रा हम्मादी, सैय्यद जैन कादरी, सैय्यद ज़िदान कादरी, मो रिजवान हुसैन, शाहिद खान, अखिलुररहमान, मो कमरू, मो फैजी, मो कौनैंन,मौलवी इकबाल अतारी, रियाज कादरी ,आलम कादरी, सिब्तैंन के अलावा कई लोग शामिल हुए। आखिरी में सलातो सलाम और सज्जाद की दुआ पर महफिल का समापन हुआ और लोगों को लंगर ए गौसिया से ज़ीयासत की गई।








