सफर-ए उमरा के लिए मदीना ट्रेवल्स से 150 जायरीन रवाना


रांची: हर एक मुसलमान व मोमिन का ख्वाब होता है कि वह अपनी जिंदगी में हज और उमरा करें। मुसलमानो के इस ख्वाब को पिछले कई सालों से मदीना ट्रेवल्स पूरा कर रहा है। लगातार हर दूसरे महीने उमराह करने वालों का जत्था रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से उमराह के लिए उड़ान भर रही है।
मदीना ट्रेवल्स से उमराह के लिए मक्का-मदीना जाने वाले जायरीनों का सिलसिला जारी है। सारे अरकान उलेमा इकराम की क़यादत में कराई जाती है।झारखंड का सबसे विश्वसनीय मदीना ट्रेवल्स बना मदीना ट्रेवल्स। डायरेक्टर मौलाना इलियास मजाहिरी के नेतृत्व में आज 150 जायारीन का ग्रुप रवाना हुआ। जायरीनों को मुबारक सफर पर रवाना करने के लिए भारी संख्या में लोग पहुंचे। लोगों ने जायरीनों से देश में अमन-चैन और अपने हक़ के लिए दुआ मांगने की अपील की। मौलाना इलियास मजाहिरी ने कहा कि मदीना ट्रेवल्स में सभी जायरीनो को 50 से अधिक जगहो की जियरात कराई जाती है। साथ ही सभी जायरियोंनो को मक्का और मदीना में 500 मीटर के दायरे में 4 स्टार होटल में ठाहराया जाता है।

सभी जायरीन को उमराह के दौरान लॉन्ड्री, मेडिकल समेत सभी तरह की सुविधा दी जाती है। तीन दिन के अंदर 150 जायरीन झारखंड के हर जिला यहां तक की पश्चिम बंगाल से भी जायरीन हैं। इस जत्थे में गिरिडीह, हजारीबाग, धनबाद, बोकारो, रांची, रामगढ़, जमशेदपुर समेत बिहार, ओड़िशा, पश्चिम बंगाल के अलग-अलग कोने से लोगों ने मदीना ट्रेवल्स से संपर्क कर उमराह के लिए उनके साथ रवाना हुए। इस संदर्भ में मदीना ट्रेवल्स के मौलाना इलियास मजाहिरी ने बताया कि उनकी टीम के द्वारा माजूर लोगों का पूरा ख्याल रखा जाता है और इस बात का खास ध्यान दिया जाता है कि वह लोग उमराह के अपने पूरे अरकान सही से कर पाए। इस मौके पर मौलाना शरफुउद्दीन, मौलाना मुमताज, कारी असद, मौलाना अरशद, हाजी गुलाम, मौलाना सफदर, एनुल हक, मो शमशाद, बाबा इस्लाम, मो सरफराज, समेत कई लोग मौजूद थे।








