All India NewsBlogfashionJharkhand NewsNewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand NewsRanchi News

गणतंत्र दिवस के अवसर पर झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग मुख्यालय में हुआ झंडोत्तलन

Share the post

देश के संवैधानिक मूल्यों, एकता और अखंडता की रक्षा का लें संकल्प : हिदायतुल्लाह खान
रांची: गणतंत्र दिवस के अवसर पर धुर्वा स्थित झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के मुख्यालय में गरिमामय वातावरण में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। आयोग के मुख्यालय में झंडोत्तलन आयोग के अध्यक्ष हिदायतुल्लाह खान द्वारा किया गया। झंडोत्तलन के पश्चात राष्ट्रगान गाया गया तथा वहां उपस्थित पदाधिकारियों, अधिकारियों, कर्मचारियों और नागरिकों ने देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने की शपथ ली।


इस अवसर पर उपस्थित लोगों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी गईं और संविधान के मूल्यों को अपनाने का संदेश दिया गया। कार्यक्रम में आयोग के अध्यक्ष हिदायतुल्लाह खान ने तिरंगा फहराकर सलामी दी। उन्होंने गणतंत्र दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए देश की प्रगति के लिए सदैव तत्पर रहने का संदेश दिया।
उन्होंने कहा कि हमारा प्यारा वतन एक ऐसे बगीचे के समान है जहां विभिन्न प्रकार के फूल खिलते हैं। इस देश में सभी जाति और धर्म के लोग आपसी प्रेम और सौहार्द के साथ रहते हैं। हमारा देश विश्व के मानचित्र पर एक अद्भुत उदाहरण है, जहां लोग आपस में मिलजुल कर भाईचारे के साथ जीवन व्यतीत करते हैं।
उन्होंने आगे कहा कि इस गणतंत्र दिवस के अवसर पर मैं विशेष रूप से देश की सेना को बधाई देना चाहता हूं, जो दिन-रात सीमाओं पर तैनात रहकर हमारे इस प्रिय देश की रक्षा में लगे रहते हैं। आज गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर हम सभी यह संकल्प लें कि इस दिन के महत्व को सदैव बनाए रखेंगे, देश के संविधान और उसके मूल्यों की रक्षा करेंगे तथा देश की एकता और अखंडता को अक्षुण्ण रखेंगे।
इस अवसर पर आयोग के सचिव मुमताज अहमद सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Leave a Response