पूर्व वार्ड पार्षद सह वार्ड पार्षद प्रत्याशी मो असलम ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर विभिन्न जगहों पर ध्वजारोहण किया एवं देश सहित झारखंड तथा रांची वासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई दिया


रांची
पूर्व वार्ड पार्षद सह वार्ड पार्षद प्रत्याशी मो असलम ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर विभिन्न जगहों पर ध्वजारोहण किया एवं देश सहित झारखंड तथा रांची वासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई दिया सर्वप्रथम सुबह 9:30 बजे टैक्सी स्टैंड दुकानदार समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में ध्वजारोहण किया उसके पश्चात 10 बजे अमन यूथ सोसाइटी में 10:30 बजे निजाम नगर बच्चा कब्रिस्तान मिल्लत पंचायत के द्वारा आयोजित भव्य कार्यक्रम में ध्वजारोहण किया उसके बाद सभा को संबोधित करते हुए मो असलम ने कहा कि गणतंत्र का अर्थ यह नहीं कि संविधान लागू होने वाली तिथि को हर वर्ष याद कर अपने दायित्व से मुक्त हो जाए यह सिर्फ अधिकार नहीं जिम्मेदारी है आज देश प्रदेश में संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही है इसे रोकने के लिए हम सभी को अपने बच्चों को शिक्षित और जिम्मेदार बनाने की जरूरत है, शिक्षा से ही संविधान को बचाने की शक्ति मिलेगी हमारे पूर्वज स्वतंत्रता सेनानी उलेमाओं ने अपनी जान की आहुति देकर देश को आजादी दिलाई,और इस देश को एकता के धागे में पिरो कर रखने तथा देश को उन्नति,समानता,समरसता,से देश को चलाने के लिए संविधान की स्थापना की गई संविधानसभा जिसमें 299 सदस्यों वाले महापुरुषों ने अपनी भागीदारी निभाई जो अतुलनीय है बाबा भीमराव अंबेडकर के बनाए गए संविधान को ताक पर रख कर देश को विखंडित करने का असफल प्रयास लगातार किया जा रहा है इसके चपेट में आम जनता के साथ साथ धर्मगुरु को भी लिया जा रहा है देश तोड़ने का प्रयास लगातार जारी है जिसको इस देश के देशभक्त हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई, मिलकर सामना करते हुए उनके प्रयासों को हर बार विफल किया है क्योंकि हमारा देश का संविधान सर्वोपरि है और देश के लोगो को संविधान एवं लोकतंत्र में आस्था है, इन सभी तथाकथित देश के दुश्मनों से बचने के लिए शिक्षा को हथियार बनाए और अपने बच्चों को शहीदों के द्वारा देश के लिए दिए गए बलिदानों की इतिहास बताए जिससे शहीदों की वीरगाथा सभी को पता चले
आज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मो असलम मिल्लत पंचायत के सदर रमजान अली, सेक्रेटरी मो मसीउद्दीन,मो नेसार,अब्दुल बारी,पूर्व सदर शादाब खान,परवेज आलम, अमन यूथ सोसाइटी से नदीम इकबाल,दीपू गाड़ी,आरजू आलम,मो मुस्लिम,मो एहसान, आदि लोग मौजूद रहे








