All India NewsBlogJharkhand NewsNewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand NewsRanchi News

थायरॉयड सेहत बेहतर मेटाबॉलिज़्म की ओर पहला कदम

Share the post

रांची, गर्दन के सामने मौजूद तितली के आकार की थायरॉयड ग्रंथि भले ही छोटी हो, लेकिन यह शरीर के लिए बेहद ज़रूरी काम करती है। यह मेटाबॉलिज़्म को नियंत्रित करती है, जिससे वजन, ऊर्जा, दिल की धड़कन और ब्लड शुगर संतुलित रहते हैं। जब थायरॉयड ठीक से काम नहीं करता, तो इसका असर पूरे शरीर पर दिखाई देने लगता है। विशेषज्ञों के अनुसार, मेटाबॉलिक सिंड्रोम से पीड़ित हर चार में से एक व्यक्ति को हाइपोथायरॉयडिज़्म हो सकता है। विश्व थायरॉयड जागरूकता माह के मौके पर यह समझना ज़रूरी है कि थायरॉयड और मेटाबॉलिक सिंड्रोम के बीच क्या संबंध है और समय रहते जांच क्यों आवश्यक है।

एबॉट इंडिया की मेडिकल अफेयर्स हेड डॉ. किन्नेरा पुटरेवु ने कहा, “हाइपोथायरॉयडिज़्म शुरुआती चरण में अक्सर पहचान में नहीं आता, क्योंकि इसके लक्षण मेटाबॉलिक सिंड्रोम से मिलते-जुलते होते हैं। ऐसे में जिन लोगों में मेटाबॉलिक सिंड्रोम या उससे जुड़े जोखिम कारक हैं, उनके लिए नियमित थायरॉयड जांच की सलाह दी जाती है। यदि आप इस श्रेणी में आते हैं, तो डॉक्टर से नियमित जांच कराना बेहद ज़रूरी है।” डायबिटीज़, थायरॉयड एंड हार्मोन सेंटर, रांची के एंडोक्राइनोलॉजिस्ट संजय कुमार रॉय, के अनुसार, “हाइपोथायरॉयडिज़्म तब होता है जब थायरॉयड ग्रंथि शरीर की ज़रूरत के मुताबिक हार्मोन नहीं बना पाती। इससे शरीर की गति धीमी पड़ जाती है और मेटाबॉलिज़्म प्रभावित होता है। इसका असर वजन, ब्लड शुगर, कोलेस्ट्रॉल और हृदय स्वास्थ्य पर पड़ता है। कम थायरॉयड फ़ंक्शन एलडीएल कोलेस्ट्रॉल बढ़ा सकता है, इंसुलिन रेज़िस्टेंस पैदा कर सकता है और डायबिटीज़ का खतरा बढ़ा देता है।”

मेटाबॉलिक सिंड्रोम क्या है : दुनियाभर में हर चार में से एक व्यक्ति मेटाबॉलिक सिंड्रोम से प्रभावित है। मेटाबॉलिक सिंड्रोम कोई एक बीमारी नहीं, बल्कि कई स्वास्थ्य समस्याओं का समूह है, लंबे समय में ये सभी कारण मिलकर हृदय रोग, मधुमेह, स्ट्रोक और अन्य गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का जोखिम बढ़ा देते हैं।

Leave a Response