जस्टिस रत्नाकर भेंगरा ने झारखंड थैलेसीमिया एवं रक्तवीर कंवेंशन के कार्यों को सराहा


हेमंत सरकार का आभार कार्यक्रम के तहत थैलेसीमिया एवं रक्तवीर कंवेंशन ऑड्रे हॉउस,रांची में आयोजन

रांची: “लहू बोलेगा” रक्तदान संगठन रांची एवं झारखंड थैलेसीमिया पीड़ित एसोसिएशन के द्वारा झारखंड में रक्त विकार रोग में थैलेसीमिया, सिकल सेल एनीमिया,अप्लास्टिक एनीमिया के स्टैबल पीड़ितों एवं परिजनों सहित स्टैबल दिव्यंजनों के साथ मनोरंजन,प्रतिभा प्रतियोगिता के उद्देश्य एवं हेमंत सरकार का आभार प्रकट कार्यक्रम के तहत थैलेसीमिया,रक्तदान,समाज और सरकार के संदर्भ पर पूरे हिंदी पट्टी में पहली बार झारखंड राज्यस्तरीय “झारखंड थैलेसीमिया एवं रक्तवीर कंवेंशन” ऑड्रे हॉउस,रांची में हुआ।

थैलेसीमिया एवं रक्तवीर कंवेंशन 4 सत्र में सुबह 10 बजे से रात तक चला। पहला पेंटिंग,दूसरा नाटक,तीसरा सम्मान समारोह और अंतिम सुर संगम संध्या।
कंवेंशन के मुख्य अतिथि झारखंड हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त जस्टिस रत्नाकर भेंगरा और उनकी पत्नी थी,अति विशिष्ट अतिथि पद्मश्री मधु मंसूरी थे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता रांची सिविल सर्जन डॉ प्रभात कुमार,कार्यक्रम संचालन नदीम खान, शुरुआती सत्र में रांची के प्रसिद्ध डॉक्टर एस टी अहमद ने चिकित्सा संबंधी सुझाव दिए।अतिथियों का स्वागत सैयद फराज अब्बास ने किया।

पहले सत्र के पेंटिग प्रतियोगिता में 40 स्टैबल थैलेसीमिया, सिकल सेल एवं दिव्यांग पीड़ितों द्वारा थैलेसीमिया पीड़ितों की आपबीती,रक्तदान,समाज, पर्यावरण,सरकार पर लाज़वाब पेंटिग बनाई गई जिसमें टॉप 6 तक के विजेता को सम्मानित कर उपहार झारखंडी अंगवस्त्र, पुष्प और दीपशिखा द्वारा निर्मित बच्चों की पोटली सेवानिवृत्त जस्टिस रत्नाकर भेंगरा और उनकी पत्नी के हाथों से दिया गया (1.रौशन कच्छप,2.साक्षी सिंह, 3.हर्ष राजकुमार यादव,4.सौरभ महतो,5.ऋषभ कच्छप,6.प्रगति प्रकाश थी) और सभी प्रतिभागियों को भी उपहार दिया गया।
कला संस्कृति विभाग झारखंड सरकार की प्रसिद्ध पेंटिंग शिक्षिका अलका मैड़म ने पेंटिंग प्रतियोगिता का बारीकी से निर्णय दिया।इस सत्र की कॉर्डिनेटर/संचालन दीपशिखा की क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट डॉ अनुराधा वत्स,विशेष बच्चों की शिक्षिका छाया मैड़म थी।
दूसरे सत्र के नाटक का नाम “एक बूंद ज़िंदगी के” बेहतरीन नाटक को थैलेसीमिया पीड़ितों/परिजनों की आपबीती,संघर्ष और जीत पर आधारित थी,जिससे ख़ुद पीड़ितों के निर्देशन/रचियता एवं अभिनय थैलेसीमिया पीड़ित सोनम कुमारी एवं साक्षी सिंह एवं 15 स्टैबल पीड़ितों के द्वारा 20 मिनट नाटक हुआ।
पूरा हॉल नाटक देखकर भावनात्मक रूप से झंझोर उठा।
सभी को प्रतिभागियों/रचियता/निदेशक को झारखंडी अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित कर उपहार दिया गया।
कला मंदिर झारखंड सरकार के नाटक के प्रसिद्ध शिक्षक घोष जी परफॉर्मेंस की ट्रैनिंग भी दी।
दूसरे सत्र के कॉर्डिनेटर/संचालन विशेष बच्चों के शिक्षक रक्तवीर पॉवेल कुमार थे।
तीसरे सत्र के 5वें राज्यस्तरीय रक्तवीर सम्मान एवं मानवीय सेवा सम्मान समारोह-2026 में 148 व्यक्तित्व की घोषणा हुई। जिन्हें माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी उपस्थिति में किया जाएगा।
तीसरे सत्र के कॉर्डिनेटर रक्तवीर नदीम खान एवं सैयद फ़राज़ अब्बास ने किया।
चौथे सत्र में राजधानी रांची के 15 प्रोफेशनल संगीतकारों द्वारा (कुमार गहलोत,सुभंगी भट्टाचार्य, विजय सरकार,मो कलाम,मो रिज़वान,वीणा श्री, कविता होरो,आबिर दयाल,नैतिक कुमार,मो परवेज़,शब्बीर हुसैन,आफ़ताब आलम,तनवीर खान,माही,निगार सुल्ताना) सुर संगम संध्या में बॉलीवुड के मोटिवेशनल,संघर्ष,उम्मीद,जीत के गानों से हॉल मंत्रमुग्ध हो गई,कार्यक्रम रात तक चला।
सभी संगीतकारों को झारखंडी अंगवस्त्र, पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में सभी अतिथियों को पुष्प,झारखंडी अंगवस्त्र देकर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में हर जिलें से थैलेसीमिया पीड़ितों/परिजनों की उपस्थिति थी।
अतिथि में रांची सिविल सर्जन डॉ प्रभात कुमार,अंतरराष्ट्रीय आवर्डेड फिल्ममेकर बीजू टोप्पो,शोनित फाउंडेशन के ऐ. के.झा,वरिष्ठ जेएमएम नेता अंतु तिर्की,प्रसिद्ध पेंटिग शिक्षिका अलका मैड़म(कला मंदिर झारखंड सरकार),प्रसिद्ध नाटककार शिक्षक घोष जी(कला मंदिर झारखंड सरकार)संपादक शाहनवाज हसन,जयसिंह यादव,डॉ एस.टी अहमद,इंजीनियर नसीम अली,रक्तवीर सूरज झंडाई,अधिवक्ता अज़हर खान,नंदिता भट्टाचार्य, आर.एन. सिंह।
कार्यक्रम आयोजक संजय टोप्पो,देवकी देवी,सीमा देवी,सुजाता,मोना सिंह,संजय महतो,जयनाथ महतो,सुरंजन बाड़ा,बृजेश,पंडित अजित मिश्रा,सोनम कुमारी,साक्षी सिंह,बरखा लिली बाड़ा,प्रगति प्रकाश,ऐलेक्स टोप्पो,अनीश टोप्पो,फारिया बिलकिस,माजिदन ख़ातून,तरन्नुम सहित अकरम राशिद,असफ़र खान,साज़िद उमर,नसीम खान समेत सैकड़ों लोग शामिल थे।








